ETV Bharat / state

मृतक कांग्रेस नेता के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दिया जाए- प्रमोद तिवारी - प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज में मारे गए कांग्रेसी नेता के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर दी है. उनका कहना है कि यूपी सरकार का दावा है कि सभी अपराधी जेल में है या फिर प्रदेश के बाहर हैं तो फिर कैसे एक शातिर ने गोलियां बरसाकर कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी. इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं .

प्रमोद तिवारी ने कसा तंज.
प्रमोद तिवारी ने कसा तंज.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:13 PM IST

प्रयागराज: जिले में मंगलवार की रात कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी थी. इस मामले में कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. उनकी मांग है कि सरकार मृतक कांग्रेस नेता के परिवार वालों को एक करोड़ रुपया मुआवजा दे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार सिर्फ अपराधियों को प्रदेश के बाहर या जेल के अंदर होने का दावा कर रही है.उनका आरोप है कि सीएम योगी सिर्फ दावा कर रहे है कि अपराधी जेल में हैं या यूपी के बाहर हैं. अगर अपराधी जेल में है प्रदेश के बाहर भाग गए हैं तो इन घटनाओं को कौन अंजाम दे रहा है.

प्रमोद तिवारी ने कसा तंज.


गोली मारकर की गई थी हत्या
दरअसल, मंगलवार की रात प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार इलाके में कांग्रेस नेता अकरम की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेसी नेता की हत्या जमीन के विवाद के चलते की गयी है. कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप उसके मामा और मामा के लड़के व एक अन्य पर लगा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मृतक नेता ने की थी सुरक्षा की मांग
मृतक कांग्रेसी नेता अकरम ने पुलिस अफसरों से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की भी मांग की थी. यही नहीं कुछ समय पहले भी उस पर हमला हुआ था, उस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की थी. जिसका नतीजा ये हुआ कि सुरक्षा की गुहार लगाने वाले कांग्रेसी नेता को उसके दुश्मनों ने मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़ें- प्रोफेसर की पिस्टल से चली गोली, खुद प्रोफेसर घायल

कांग्रेसियों में आक्रोश
पुलिस की कार्यशैली से कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है. कांग्रेसियों का कहना है कि पुलिस ने समय से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज कांग्रेस नेता की हत्या न हुई होती. लेकिन पुलिस की कारस्तानी और लापरवाही का नतीजा है कि अकरम की हत्या उन्हीं लोगों द्वारा कर दी गयी जिससे उसने जान का खतरा बताया था. बहरहाल अब पुलिस ने हत्या के इस केस में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखकर उनकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है.

प्रयागराज: जिले में मंगलवार की रात कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी थी. इस मामले में कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. उनकी मांग है कि सरकार मृतक कांग्रेस नेता के परिवार वालों को एक करोड़ रुपया मुआवजा दे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार सिर्फ अपराधियों को प्रदेश के बाहर या जेल के अंदर होने का दावा कर रही है.उनका आरोप है कि सीएम योगी सिर्फ दावा कर रहे है कि अपराधी जेल में हैं या यूपी के बाहर हैं. अगर अपराधी जेल में है प्रदेश के बाहर भाग गए हैं तो इन घटनाओं को कौन अंजाम दे रहा है.

प्रमोद तिवारी ने कसा तंज.


गोली मारकर की गई थी हत्या
दरअसल, मंगलवार की रात प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार इलाके में कांग्रेस नेता अकरम की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेसी नेता की हत्या जमीन के विवाद के चलते की गयी है. कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप उसके मामा और मामा के लड़के व एक अन्य पर लगा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मृतक नेता ने की थी सुरक्षा की मांग
मृतक कांग्रेसी नेता अकरम ने पुलिस अफसरों से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की भी मांग की थी. यही नहीं कुछ समय पहले भी उस पर हमला हुआ था, उस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की थी. जिसका नतीजा ये हुआ कि सुरक्षा की गुहार लगाने वाले कांग्रेसी नेता को उसके दुश्मनों ने मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़ें- प्रोफेसर की पिस्टल से चली गोली, खुद प्रोफेसर घायल

कांग्रेसियों में आक्रोश
पुलिस की कार्यशैली से कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है. कांग्रेसियों का कहना है कि पुलिस ने समय से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज कांग्रेस नेता की हत्या न हुई होती. लेकिन पुलिस की कारस्तानी और लापरवाही का नतीजा है कि अकरम की हत्या उन्हीं लोगों द्वारा कर दी गयी जिससे उसने जान का खतरा बताया था. बहरहाल अब पुलिस ने हत्या के इस केस में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखकर उनकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.