प्रयागराज: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्रिटिकल बूथों पर सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जा रहा है. साथ ही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी. मतदानकर्मियों की सहायता और सुरक्षाबलों की सुविधा के लिए एप की मदद ली जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी...
- प्रयागराज पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज की 2 लोकसभा सीट एक आंशिक लोकसभा सीट फूलपुर इलाहाबाद और आंशिक सीट भदोही के लिए कुल 2199 मतदान केंद्र व 4938 स्थल बनाए गए हैं.
- 46 मतदान केंद्र 95 मध्य स्थल कौशांबी में पड़ते हैं. इसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुल 36 टीमें स्टेट स्कोर टीम और फ्लाइंग स्कॉट टीम लगाई गई है. पूरे जनपद को 40 जोन व 345 सेक्टरों में बांटा गया है.
- सभी विधानसभा में पड़ने वाले कुल 38 थानों के अंतर्गत 96 चौकियां हैं, जहां से सुरक्षा बल निगरानी रखेंगे. जिले में कुल 671 क्रिटिकल मतदान केंद्र और 2023 मतदेय स्थल हैं, जहां पर सीपीएमएफ की 30 कंपनी लगाई गयी हैं.
- सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले में सभी होटल और लॉजो में सर्च अभियान चलाया जायेगा. सर्च अभियान के दौरान अगर अनावश्यक कारण से कोई ठहरा हुआ पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा रेस्पॉन्स टीमें फ्लाइंग स्कॉट के साथ मौजूद रहेंगी.