प्रयागराज: नवरात्रि के दुर्गा पूजा के बाद मंगलवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिले में इस बार इको फ्रेंडली तालाब का निर्माण कराया गया है. इस बार के विसर्जन की खास बात है कि यह जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त है. वहीं पहली बार ऐसा हो रहा है जहां पर शहर और ग्रामीण अंचल की मूर्तियों का विसर्जन एक ही जगह पर हो रहा है.
जिले में करीब 350 समितियों ने दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की है. ऐसे में प्रशासन को उम्मीद है कि मंगलवार को लगभग 400 प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. तालाब के चारों तरफ विसर्जन के लिए कुल 4 घाट बनाए गए हैं, जहां पर आसानी से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में तीन पीढ़ियों से मुस्लिम परिवार बना रहा है रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले
वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस बार मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं है, जिसके चलते मूर्ति विसर्जन के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. प्रतिमा विसर्जन के चलते यातायात व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन किया गया. शहर से जाने वाली प्रतिमाओं को जौनपुर मार्ग की ओर घुमाकर सीधे पटेल नगर स्थित अंदावा तालाब तक जाने की व्यवस्था की गई है. वहीं तालाब पर जल पुलिस और गोताखोर की तैनाती भी की गई है.