ETV Bharat / state

प्रयागराज: दिवाली पर बसाएं आशियाना, पुरानी दरों पर PDA दे रहा फ्लैट्स - प्रयागराज में फ्लैट्स

प्रयागराज विकास प्राधिकरण धनतेरस और दिवाली के मौके पर पुरानी दरों में फ्लैट्स और जमीन दे रहा है. दिवाली पर आशियाना बसाने के इच्छुक लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के फ्लैट्स.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के फ्लैट्स.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:48 PM IST

प्रयागराजः पीडीए ने शहरवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है. धनतेरस से 30 नवंबर तक विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैट्स और प्लॉटों की पुराने दर पर बुकिंग कराई जा सकती है. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न योजनाओं की निर्विवाद संपत्तियों के आवंटन के लिए 12 नवंबर से आवेदन लिए जाएंगे.

ऑनलाइन होंगे आवेदन
उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया सभी फ्लैट फिलहाल टू और थ्री बीएचके के हैं. ग्रुप हाउसिंग के पास कुछ जमीनें व्यावसायिक हैं, जिनका उपयोग दुकानों आदि में किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. खास बात यह है कि फ्लैट की भूमि और नई दरों पर नहीं बल्कि पूर्व में निर्धारित दरों पर आवंटित किए जाएंगे.

पीडीए वीसी अंकित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, निर्मित करीब 700 भवनों का आवंटन जल्द किया जाएगा. इस बार यह योजना पंजीकृत लोगों के साथ सामान्य आवेदकों के लिए भी होगी. साथ ही नए साल पर हाईटेक आवास योजना लांच की जाएगी.

इस योजना में खाली हैं फ्लैट
कसारी मसारी फेज टू में एमआईजी 4 एलआईजी 23, शांतिपुरम फफामऊ में विभिन्न श्रेणी के 22 भूखंड, मानस विहार नैनी में 7 फ्लैट, कालिंदीपुरम में एक, मौसम विहार शरद श्रेणी में 3 बीएचके के 11, शिशिर श्रेणी में टू बीएचके के 50, वसंत श्रेणी में टू बीएचके के 31 फ्लैट खाली पड़े हैं.

स्कूल के लिए भी खाली है जमीन
नैनी मानस विहार योजना में टू बीएचके के 160 फ्लैट, नैनी में जाह्नवी विहार योजना में टू बीएचके के 28 और बुध विहार में एक फ्लैट आवंटन के लिए खाली है. दो पिया गम में स्कूल ग्रुप हाउसिंग के लिए 6000 वर्ग मीटर की जमीन, नैनी और कालिंदीपुरम में छोटे व्यावसायिक प्लाट खाली हैं. सभी जमीनों को हाल ही में भूमाफियाओं द्वारा कब्जे से मुक्त कराया गया है.

प्रयागराजः पीडीए ने शहरवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है. धनतेरस से 30 नवंबर तक विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैट्स और प्लॉटों की पुराने दर पर बुकिंग कराई जा सकती है. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न योजनाओं की निर्विवाद संपत्तियों के आवंटन के लिए 12 नवंबर से आवेदन लिए जाएंगे.

ऑनलाइन होंगे आवेदन
उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया सभी फ्लैट फिलहाल टू और थ्री बीएचके के हैं. ग्रुप हाउसिंग के पास कुछ जमीनें व्यावसायिक हैं, जिनका उपयोग दुकानों आदि में किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. खास बात यह है कि फ्लैट की भूमि और नई दरों पर नहीं बल्कि पूर्व में निर्धारित दरों पर आवंटित किए जाएंगे.

पीडीए वीसी अंकित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, निर्मित करीब 700 भवनों का आवंटन जल्द किया जाएगा. इस बार यह योजना पंजीकृत लोगों के साथ सामान्य आवेदकों के लिए भी होगी. साथ ही नए साल पर हाईटेक आवास योजना लांच की जाएगी.

इस योजना में खाली हैं फ्लैट
कसारी मसारी फेज टू में एमआईजी 4 एलआईजी 23, शांतिपुरम फफामऊ में विभिन्न श्रेणी के 22 भूखंड, मानस विहार नैनी में 7 फ्लैट, कालिंदीपुरम में एक, मौसम विहार शरद श्रेणी में 3 बीएचके के 11, शिशिर श्रेणी में टू बीएचके के 50, वसंत श्रेणी में टू बीएचके के 31 फ्लैट खाली पड़े हैं.

स्कूल के लिए भी खाली है जमीन
नैनी मानस विहार योजना में टू बीएचके के 160 फ्लैट, नैनी में जाह्नवी विहार योजना में टू बीएचके के 28 और बुध विहार में एक फ्लैट आवंटन के लिए खाली है. दो पिया गम में स्कूल ग्रुप हाउसिंग के लिए 6000 वर्ग मीटर की जमीन, नैनी और कालिंदीपुरम में छोटे व्यावसायिक प्लाट खाली हैं. सभी जमीनों को हाल ही में भूमाफियाओं द्वारा कब्जे से मुक्त कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.