प्रयागराज : जिले के लालापुर थाना क्षेत्र के मदनपुर (बघला) गांव में वृद्ध का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ. 55 वर्षीय संपत पासी पिता छेदी लाल पासी निवासी मदनपुर (बघला) सोमवार को सुबह 10 बजे बकरी चराने खेत की तरफ गया था, जिसके बाद से वह दो दिन तक घर नहीं लौटा.
मृतक की पत्नी ने बताया कि संपत के मोबाइल में सोमवार को 11 बजे बात हुई थी. इसके बाद उसका नबंर बंद हो गया था. सम्पत के वापस न लौटने से घर के लोग काफी परेशान होकर किसी अनहोनी की शंका से डर रहे थे. बुधवार की सुबह गांव वालों ने बताया कि खकिया खदान में किसी की सर कटी लाश पड़ी हुई है. संपत के परिजनों ने शव देखकर संपत को पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.