प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार में पूरी ताकत से जुटने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में भारी बहुमत से जीत का भी दावा किया. वहीं, प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का चुनाव पर क्या असर पड़ेगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. इसकी जांच चल रही है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से ठीक पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को प्रयागराज पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करने के साथ ही पार्टी के नेताओं को पूरी तेजी के साथ ही चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने सपा बसपा को कंफ्यूज बताया और कहा कि दोनों गठबंधन करते रहे हैं. अब उनका आपसी वोट किसको मिलेगा इससे भाजपा को कोई वास्ता नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने निकाय चुनाव में भारी जीत का भी दावा किया.
प्रयागराज में 4 मई को होगा मतदान
संगम नगरी में 4 मई को पहले चरण के तहत मतदान होना है. नगर निकाय के चुनाव के मतदान में कम समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी को एकजुट होकर विजय हासिल करने के लिए मेहनत से प्रयास करना है. मतदान से पहले निकाय चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रयागराज में रणनीति के तहत प्रचार-प्रसार करने में सभी को जुटने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रयागराज मंडल के 4 जनपदों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान नगर निगम की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतरने के निर्देश दिए.
सरकार के कामकाज पर मांगेंगे वोट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों की बदौलत बीजेपी निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे सब मुद्दाविहीन हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों को देखते हुए जनता निकाय चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने जा रही है. प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की नाराजगी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह भाजपा परिवार का आपसी मामला है. किसी की कोई नाराजगी नहीं है. हम सब मिलकर नाराजगी दूर कर लेंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बहुत बड़ा परिवार है. थोड़ी बहुत जो नाराजगी है, उसको दूर कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी की नाराजगी का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं, माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बेहद संवेदनशील मामला बताया. उन्होंने कहा है कि सरकार इस पूरे मामले में जांच करा रही है. जो भी सच्चाई निकल कर सामने आएगी, उसके आधार पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: चंदौली में बिना ढके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई का दिया आदेश