ETV Bharat / state

स्कूल का निरीक्षण करने से 'आप' के MLA सोमनाथ भारती को पुलिस ने रोका - स्कूल देखने गये सोमनाथ भारती को पुलिस ने रोका

प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने रोककर वापस भेज दिया. वे एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे. आम आदमी पार्टी के नेता का आरोप है कि इतने ज्यादा पुलिस बल के साथ उन्हें रोका गया, मानों किसी अपराधी को रोकने आए हों.

आम आदमी पार्टी के MLA सोमनाथ भारती को पुलिस ने रोका
आम आदमी पार्टी के MLA सोमनाथ भारती को पुलिस ने रोका
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 8:58 AM IST

प्रयागराजः दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को योगी की पुलिस ने प्रयागराज में रोक कर वापस भेज दिया. वे बक्सी मोड़ा गांव के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दौरान करामात चौकी के आगे अंधीपुर गांव में बने पुल के पास सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल, एडीएम सिटी और कई अफसर मौके पर पहुंच गये और उन्हें वापस भेज दिया.

स्कूल के निरीक्षण से रोका तो जिद पर अड़े विधायक
स्कूल के निरीक्षण से रोका तो जिद पर अड़े विधायक

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री को भेजा वापस

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती प्रयागराज आये हुए थे. वे सिद्धार्थनाथ के विधायकी इलाके में बक्सी मोड़ा गांव के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दौरान करामात की चौकी के आगे अंधीपुर गांव में बने पुल के पास सैकड़ों की संख्या में आये पुलिस ने उन्हें रोक लिया. विधायक को आगे नहीं जाने दिया गया. लेकिन विधायक आगे जाने की जिद पर अड़ गये और वहां पर पड़े कूड़े के ढेर के पास वो बैठ गये. तो वहां पर मौजूद अफसरों ने प्रयागराज के डीएम से परमिशन लिया और उन्हें आगे जाने का आश्वासन देते हुए स्कूल पर जाने से रोक दिया.

सोमनाथ भारती का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता का आरोप है कि इतने ज्यादा पुलिस बल के साथ उन्हें रोका गया, मानों किसी अपराधी को रोकने आए हों. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एक ओर निमंत्रण दे रहे हैं, तो दूसरी ओर अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश भी कर रहे हैं. लखनऊ में मनीष सिसोदिया को रोक लिया गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और स्कूल देखने से रोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रयागराज की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है, तो यहां के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो जायेगा.

प्रयागराजः दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को योगी की पुलिस ने प्रयागराज में रोक कर वापस भेज दिया. वे बक्सी मोड़ा गांव के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दौरान करामात चौकी के आगे अंधीपुर गांव में बने पुल के पास सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल, एडीएम सिटी और कई अफसर मौके पर पहुंच गये और उन्हें वापस भेज दिया.

स्कूल के निरीक्षण से रोका तो जिद पर अड़े विधायक
स्कूल के निरीक्षण से रोका तो जिद पर अड़े विधायक

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री को भेजा वापस

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती प्रयागराज आये हुए थे. वे सिद्धार्थनाथ के विधायकी इलाके में बक्सी मोड़ा गांव के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दौरान करामात की चौकी के आगे अंधीपुर गांव में बने पुल के पास सैकड़ों की संख्या में आये पुलिस ने उन्हें रोक लिया. विधायक को आगे नहीं जाने दिया गया. लेकिन विधायक आगे जाने की जिद पर अड़ गये और वहां पर पड़े कूड़े के ढेर के पास वो बैठ गये. तो वहां पर मौजूद अफसरों ने प्रयागराज के डीएम से परमिशन लिया और उन्हें आगे जाने का आश्वासन देते हुए स्कूल पर जाने से रोक दिया.

सोमनाथ भारती का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता का आरोप है कि इतने ज्यादा पुलिस बल के साथ उन्हें रोका गया, मानों किसी अपराधी को रोकने आए हों. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एक ओर निमंत्रण दे रहे हैं, तो दूसरी ओर अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश भी कर रहे हैं. लखनऊ में मनीष सिसोदिया को रोक लिया गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और स्कूल देखने से रोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रयागराज की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है, तो यहां के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो जायेगा.

Last Updated : Dec 30, 2020, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.