प्रयागराजः नैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चाका में मंगलवार सुबह ड्यूटी पूरी घर लौट रहे फौजी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोला लगने से फौजी घायल हो कर जमीन पर गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल फौजी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
- चाचा के रहने वाले कन्हैया लाल द्विवेदी प्रयागराज पे 508 आर्मी बेस किले में फौजी के रूप में तैनात हैं.
- केंद्रीय आयुध भंडार नैनी से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे.
- इसी दौरान बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे उनको पीठ और सर पर गोली लगी.
- गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हो कर जमीन पर गिर गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिले के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
- जहां उनका इलाज चल रहा है.
- बदमाशों ने उनको गोली क्यों मारी अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. कुछ समय पहले भैंस चोरी हो जाने के कारण व्यवसाय बंद हो गया था, इसलिए मायके गई हुई थी.
-गीता द्विवेदी, घायल की पत्नी
दीपेंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक यमुनापार ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे किले में तैनात एक फौजी को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी गई. घटना के संबंध में परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है. मुकदमा पंजीकृत कर जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.