प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आए दिन उपद्रवी छात्रों द्वारा बवाल का मामला सामने आ रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की रात हॉलैंड हॉल छात्रवास में रहने वाले उपद्रवी छात्रों ने केपीयूसी छात्रावास पर बमबाजी की. बमबाजी और फायरिंग से डरे छात्रों ने बुधवार को चीफ प्रॉक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और समस्या बताई.
- केपीयूसी छात्रावास में रहने वाले छात्र अभिषेक दुबे ने बताया कि हॉलैंड हॉल में अवैध रूप से रह रहे कुछ छात्र हमें परेशान कर रहे हैं.
- बाजार जाने पर भी हमें धमकी दी जा रही है.
- उपद्रवी छात्र रात को आते हैं और केपीयूसी छात्रवास में बमबाजी और गोलीबारी करते हैं.
पुलिस को जानकारी देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
- केपीयूसी छात्रवास में रहने वाले छात्र यतेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि कई महीनों से हॉलैंड हॉल के उपद्रवी छात्रों द्वारा परेशान किया जा रहा है.
- एक महीने पहले भी केपीयूपी के छात्रों से मारपीट किया गया था.
- पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
छात्रों द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार, छात्रों की पहचान कर उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय निश्चित रूप से तैयार है.
-राम सेवक दुबे, चीफ प्रॉक्टर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इसे भी पढ़ें- BHU: छात्रावास न मिलने पर नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन