प्रयागराज : पूरे देश में 26 जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. गणतंंत्र दिवस के इस अवसर पर प्रयागराज में कई दिन पहले से ही दुकानदारों ने तीन रंगों वाली झालरें, गुब्बारे और अन्य सामानों से दुकानों को सजाया दिया. 26 जनवरी से एक दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से वाले सामान से सजी दुकानों पर ग्राहकों का टोटा रहा. कोविड-19 का असर इन दुकानदारों की बिक्री पर भी पड़ रहा है.
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण यूपी में स्कूल बंद हैं, इसलिए दुकानों पर इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहे हैं. गणतंत्र दिवस मनाने के लिए देशभक्ति के रंग में रमी इन दुकानों के दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण उनके धंधे पर खासा असर पड़ा है. दुकानदारों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चे तरह-तरह के राष्ट्रीय ध्वज छपे हुए सामान खरीदते थे. लेकिन स्कूल बंद होने के कारण बच्चे अपने-अपने घरों में कैद हैं. इसलिए इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर बिक्री बिल्कुल नहीं हो रही है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार घरों को सजाने वाले सामानों की मांग अधिक है.
इसे पढ़ें- विधानसभा पर होने वाली परेड में शामिल होगें एलयू के 250 एनसीसी कैडेट्स