ETV Bharat / state

प्रयागराज में जोरों पर माघ मेला की तैयारियां, दो जनवरी से होगा शुभारंभ

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:25 PM IST

संगम नगरी में लगने वाले माघ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. संगम क्षेत्र में एक माह लगने वाले माघ मेले का शुभारंभ दो जनवरी से हो जाएगा, जिसको लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के घाट पर वाटर एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को तुरंत ट्रीटमेंट मिल सके.

etv bharat
जोरों पर हैं माघ मेला की तैयारियां

प्रयागराज: इस वर्ष माघ मेला 6 सेक्टरों में बसाया जा रहा है. इसके साथ आवागमन के लिए चकर्ड प्लेट बिछनी शुरू होने के साथ ही पीपा पुल भी बनाया जा रहा है. संगम क्षेत्र में एक माह लगने वाले माघ मेले का शुभारंभ दो जनवरी से हो जाएगा, जिसको लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

जोरों पर हैं माघ मेला की तैयारियां

शुरू हुआ पीपा पुल से आवागमन

  • माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्र ने बताया कि जनवरी से मेला क्षेत्र में कल्पवासियों से लेकर दूर दराज से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा.
  • मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को 12 दिसंबर से भूमि आवंटन का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए मेला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
  • इसके साथ ही छह सेक्टर में आने-जाने के लिए पांच पीपा पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें से दो पीपा के पुल से आवागमन में शुरू हो गया है और तीन पीपा पुल का काम बहुत जल्द पूरा होने के कगार पर है.

वाटर एम्बुलेंस की मिलेगी सुविधा

  • माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह स्व कुम्भ मेले में वाटर और एयर एंबुलेंस शुरू किया गया था. उसी तरह माघ मेले में श्रद्धालुओं को तत्काल हेल्थ ट्रीटमेंट मिल सके इसके लिए संगम घाट पर वाटर एम्बुलेंस शुरू की जाएगी.
  • एयर एंबुलेंस का भी प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही परमिशन मिलेगी सुविधा अनुसार व्यवस्था कराई जाएगी.

सभी विभागों का 70 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा

  • माघ मेले प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह कुम्भ मेले सभी विभागों ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम किया है उसी तरह लोगों के उम्मीद के आधार पर माघ मेले में सभी विभागों ने लगभग 70 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है.
  • PWD ने पीपा पुल और चकर्ड प्लेट बिछाने का काम लगभग पूरा लिया है तो वहीं बिजली विभाग और जल विभाग भी पूरे मेला क्षेत्र में पानी के लिए पाइप लाइन और बिजली आपूर्ति के लिए सभी सेक्टरों में पोल लगा दिए हैं.
  • अब खम्भों में लाइट और वायरिंग का शुरू कर दिया गया है. जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर मेला प्रशासन पूरी तैयारी के लिए तत्पर है.

ये भी पढ़े : प्रयागराज: नागरिक सुरक्षा कोर ने मनाया 98वां स्थापना दिवस

प्रयागराज: इस वर्ष माघ मेला 6 सेक्टरों में बसाया जा रहा है. इसके साथ आवागमन के लिए चकर्ड प्लेट बिछनी शुरू होने के साथ ही पीपा पुल भी बनाया जा रहा है. संगम क्षेत्र में एक माह लगने वाले माघ मेले का शुभारंभ दो जनवरी से हो जाएगा, जिसको लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

जोरों पर हैं माघ मेला की तैयारियां

शुरू हुआ पीपा पुल से आवागमन

  • माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्र ने बताया कि जनवरी से मेला क्षेत्र में कल्पवासियों से लेकर दूर दराज से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा.
  • मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को 12 दिसंबर से भूमि आवंटन का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए मेला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
  • इसके साथ ही छह सेक्टर में आने-जाने के लिए पांच पीपा पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें से दो पीपा के पुल से आवागमन में शुरू हो गया है और तीन पीपा पुल का काम बहुत जल्द पूरा होने के कगार पर है.

वाटर एम्बुलेंस की मिलेगी सुविधा

  • माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह स्व कुम्भ मेले में वाटर और एयर एंबुलेंस शुरू किया गया था. उसी तरह माघ मेले में श्रद्धालुओं को तत्काल हेल्थ ट्रीटमेंट मिल सके इसके लिए संगम घाट पर वाटर एम्बुलेंस शुरू की जाएगी.
  • एयर एंबुलेंस का भी प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही परमिशन मिलेगी सुविधा अनुसार व्यवस्था कराई जाएगी.

सभी विभागों का 70 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा

  • माघ मेले प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह कुम्भ मेले सभी विभागों ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम किया है उसी तरह लोगों के उम्मीद के आधार पर माघ मेले में सभी विभागों ने लगभग 70 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है.
  • PWD ने पीपा पुल और चकर्ड प्लेट बिछाने का काम लगभग पूरा लिया है तो वहीं बिजली विभाग और जल विभाग भी पूरे मेला क्षेत्र में पानी के लिए पाइप लाइन और बिजली आपूर्ति के लिए सभी सेक्टरों में पोल लगा दिए हैं.
  • अब खम्भों में लाइट और वायरिंग का शुरू कर दिया गया है. जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर मेला प्रशासन पूरी तैयारी के लिए तत्पर है.

ये भी पढ़े : प्रयागराज: नागरिक सुरक्षा कोर ने मनाया 98वां स्थापना दिवस

Intro:प्रयागराज: माघ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी वाटर बोर्ड एम्बुलेंस की सुविधा,12 दिसंबर से शुरू होगा भूमि आवंटन

7000668169

प्रयागराज: संगमनगरी में लगने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है. संगम क्षेत्र में एक माह लगने वाले माघ मेला का शुभारंभ दो जनवरी से हो जाएगा, जिसको लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस वर्ष माघ मेला छः सेक्टर में बसाया जा रहा है. इसके साथ आवागमन के लिए चकर्ड प्लेट बिछनी शुरू होने के साथ ही पीपा पुल भी बनाया जा रहा है. मेला प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि माघ मेले में लगभग सभी विभागों ने 70 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है. जिला प्रशासन और मेला प्रशासन मेले की तैयारी को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के घाट पर वाटर एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं तुरंत ट्रीटमेंट मिल सकेगी.


 


Body:
शुरू हुआ पीपा पुल से आवागमन

माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी माह से मेला क्षेत्र में कल्पवासियों से लेकर दूर दराज से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को 12 दिसंबर से भूमि आवंटन का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए मेला प्रशासन पूरी तैयारी के लिए तत्पर है. इसके साथ ही छह सेक्टर में आने जाने के लिए पांच पीपा पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें से दो पीपा के पुल से आवागमन में शुरू हो गया है और तीन पीपा पुल का काम बहुत जल्द पूरा होने के कगार पर है.

वाटर एम्बुलेंस की मिलेगी सुविधा

माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह स्व कुम्भ मेले में वाटर और एयर एंबुलेंस शुरू किया गया था, उसी तरह माघ मेले में श्रद्धालुओं को तत्काल हेल्थ ट्रीटमेंट मिल सके इसके लिए संगम घाट पर वाटर एम्बुलेंस शुरू की जाएगी. एयर एंबुलेंस का भी प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही परमिशन मिलेगा सुविधा अनुसार व्यवस्था कराई जाएगी.





Conclusion:सभी विभागों का 70 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा

माघ मेले प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह कुम्भ मेले सभी विभागों ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम किया है उसी तरह लोगों के उम्मीद के आधार पर माघ मेले में सभी विभागों ने लगभग 70 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है. पीडब्ल्यूडी दी ने पीपा पुल और चकर्ड प्लेट बिछाने का काम लगभग पूरा लिया है तो वहीं बिजली विभाग और जल विभाग भी पूरे मेला क्षेत्र में पानी के लिए पाइप लाइन और बिजली आपूर्ति के लिए सभी सेक्टरों में पोल लगा दिए हैं. अब खम्भों में लाइट और वायरिंग का शुरू कर दिया गया है. जनवरी माह से शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर मेला प्रशासन पूरी तैयारी के लिए तत्पर है.

बाईट- रजनीश मिश्रा, माघ मेला प्रभारी अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.