प्रयागराज: कोरोना काल के दौरान लॉकडाऊन में प्रभावित स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम मुख्यालय समेत समस्त जोन कार्यालय पर ऋण वितरित किया गया. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी व बैंकों के कर्मचारी उपस्थित रहे.
प्रयागराज डीएम भानु चंद गोस्वामी के आदेश पर रविवार को नगर आयुक्त रवि रंजन के निर्देशन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एलडीएम राजीव रंजन सिंह स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय उच्च अधिकारी अपर नगर आयुक्त मुर्शीद अहमद, अपर नगर आयुक्त रत्न प्रिया, वर्तिका सिंह, पीओ डूडा, अविनाश सिंह और सीएमएम सोनम टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी उपस्थित रहे.
खुल्दाबाद कटरा और गऊघाट नैनी जोन रविवार को भी खुले रहे. नगर निगम क्षेत्र के कुल 681 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण किया गया. शिविर में अपर नगर आयुक्त रत्न प्रिया ने सभी पथ विक्रेताओं से आह्वान किया कि सभी अपने बैंक में आधार कार्ड, फोटो और दो वोटर कार्ड लेकर जाएं, जिससे समस्त कागजी कार्रवाई पूर्ण कर ऋण वितरण की प्रक्रिया सम्पन्न हो सके.
शिविर का आयोजन नगर निगम कार्यालय के साथ शहर के खुल्दाबाद जोन, कटरा जोन, मुठीगंज गऊघाट जोन और नैनी जोन में भी किया गया. समस्त जोन कार्यालय पर जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार, संजय मुंबई, मयंक यादव, राजेंद्र कुमार के साथ डूडा की पूरी टीम और स्वयं सहायता समूह की टीम ने पटरी दुकानदारों को ऋण वितरण का कार्य किया.