प्रयागराज: भाजपा से रामपुर लोकसभा प्रत्याशी जया प्रदा ने सांसद मोहम्मद आजम खान के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में आजम खान पर जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति के लाभ के पद पर रहते हुए लोक सभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए सदस्यता समाप्त करने की मांग की हैं.
क्या है पूरा मामलाः
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में सांसद अमर सिंह के साथ आई जया प्रदा ने महानिबंधक के समक्ष चुनाव याचिका पेश की है.
- याचिका में कहा गया है कि आजम खान ने चुनाव के दौरान धार्मिक अपील कर वोट हासिल किया है जो भ्रष्ट आचरण है.
- इन आधारों पर आजम खान का लोक सभा चुनाव रद्द करने की मांग की गयी है.
- रामपुर सांसद आजम खान जिस तरह से हिंदू, मुस्लिम आउट धर्म के नाम पर लोगों को बहका कर चुनाव लड़े है.
- इसलिए उनके खिलाफ हम लोगों ने चुनाव याचिका दाखिल किया है.