प्रयागराज: जिले नैनी थाना क्षेत्र के चक रघुनाथ मोहल्ले में आजमगढ़ में तैनात इस्पेक्टर के बेटे को संदिग्ध परिस्थिति गोली लग गई. परिजनों के अनुसार गोली सीने और पेट पर लगी है. फिलहाल किशोर को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह आजमगढ़ जिले में तैनात हैं. उनकी पत्नी सुभद्रा देवी अपनी बेटी शैलजा और बेटा अमरेंद्र सिंह के साथ नैनी इलाके में रहती हैं. 17 साल का अमरेंद्र जीआईसी में 11वीं का छात्र है. मंगलवार रात पुलिस को जानकारी दी गई कि अमरेंद्र सिंह आगे वाले कमरे में बैठा था और उसकी मां छत पर और बहन बाथरूम में थी. इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी. परिजनों ने जाकर देखा तो अमरेंद्र को गोली लगी हुई थी. बताया जा रहा है कि दो गोली सीने में और एक पेट में लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी अमरेंद्र को लेकर स्वरूप रानी अस्पताल पहुंची.
मौके पर पहुंचे एसपी यमुनापार चंद्रकेश मिश्रा ने बताया कि "किशोर को गोली लगने की सूचना मिली है. गोली घर के अंदर लगी है इसलिए मामला संदिग्ध है. सभी एंगल पर जांच की जा रही है. घरवालों वालो से और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है."