प्रयागराज: नवरात्रि के पावन महीने में नौ दिन का व्रत रखने वाली महिलाएं देवी गीतों की धुन पर थिरकते नजर आईं. मां दुर्गा की आराधना के इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे के साथ मिलकर डांडिया नृत्य किया. भारत विकास परिषद की महिलाओं ने पूरे नौ दिन तक ऐसे ही कार्यक्रम करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें: तीनों देवियों के दर्शन के बिना अधूरी है विंध्यवासिनी धाम की यात्रा
भक्ति गीतों पर किया महिलाओं ने डांस
- भारत विकास परिषद की महिलाओं ने मां दुर्गा की आराधना और डांडिया नृत्य किया.
- मां ब्रह्मचारिणी को मनाने के लिए महिलाओं ने डांडिया डांस किया.
- महिलाओं ने मां भगवती की स्तुति करते हुए देवी गीत गाकर मां दुर्गा की पूजा की.
- महिलाओं ने कहा कि वे सालभर नवरात्रि का इंतजार करती हैं.
- मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से करती हैं.