प्रयागराज : प्रदेश में कोरोना प्रकोप को देखते हुए 11, 12 व 13 फरवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (एचजेएस) सीधी व विभागीय भर्ती परीक्षा 2020 अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. इस भर्ती परीक्षा में बैठने की अर्हता रखने वाले सभी अभ्यर्थी जब भी परीक्षा होगी, अर्ह माने जाएंगे. परीक्षा की सूचना अलग से दी जाएगी. इसकी जानकारी निबंधक (न्यायिक) चयन, नियुक्ति एवं वरिष्ठता एनसी पांडेय ने दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप