प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित कर आम सहमति से एक निर्णय लिया है. इसके अनुसार बार एसोसिएशन एक अप्रैल 2021 के बाद दिवंगत हुए सभी वकीलों के आश्रितों या नामितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा. बार एसोसिएशन के दिवंगत वकीलों के यहां से इसके लिए जरूरी पत्रजात उपलब्ध करा लिया गया है.
अस्पतालों में भर्ती वकीलों को मिलेगी सुविधा
बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने यह भी प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया कि कोरोना से पीड़ित अधिवक्ता जो हॉस्पिटल में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं, उन्हें पूर्व की भांति तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
पढ़ें: कोविड-19 प्रबंधन में लगे अफसरों को CM ने दिए निर्देश, युद्धस्तर पर करें इलाज
बार एसोसिएशन ने लिया निर्णय
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन के वे अधिवक्ता जो अस्पताल में भर्ती हैं, वे अपना डिटेल्स बार एसोसिएशन के इस मोबाइल नम्बर 9450613890 या 7785804544 पर भेज दें, ताकि उन्हें आर्थिक सहयोग दिया जा सके. बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने यह भी प्रस्ताव पारित किया है कि प्रयागराज प्रशासन जनहित याचिका में पारित हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करे और वैवाहिक स्थलों व स्कूलों को मरीजों के इलाज के लिए तैयार रखे. कोरोना संक्रमण के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लगभग 30 से अधिक वकीलों की इस बीच मौत हो गई है. वकीलों की लगातार मौत को लेकर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने उक्त निर्णय लिया है.