प्रयागराज: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) में व्याप्त अनियमितता को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई 5 फरवरी को होगी. अविनाश कुमार राय की याचिका की सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने याची अधिवक्ता को विपक्षी को याचिका की नोटिस देकर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति विश्वनाथ सोमद्दर तथा न्यायमूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ कर रही है.
याचिका में एसोसिएशन की कार्यकारिणी पर अनियमितता-अव्यवस्था-भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है और इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस मामले में अगली सुनवाई पांच फरवरी को होगी.