प्रयागराज: जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर बने ओवरब्रिज की रेलिंग के किनारे 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पाया गया. सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ी युवती की लाश को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवती की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों से युवती की पहचान न हो सकी. मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ओवरब्रिज की रेलिंग के किनारे 20 वर्षीय अज्ञात युवती का पाया गया शव
- घूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर बने ओवरब्रिज की रेलिंग के किनारे युवती का शव पाया गया.
- सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ी युवती की लाश को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
- राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ करने के बाद भी मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है.
- पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस मृतक युवती की फोटो को सभी थानों में भेज पहचान करने की कोशिश कर रही है.