प्रयागराज: जिले में कामगारों की सहायता के लिए रविवार को कैंप लगा, जिसमें लेबर कार्ड के लिए मुफ्त में फार्म भरवाया गया. दस्तगीर विधिक सहायता केंद्र की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना, प्रधानमंत्री श्रम, योगी मानधन, असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना सहित लगभग ४० प्रकार के कार्यों को करने वालों का मुफ्त फार्म भरा गया.
दूसरे दिन का समय
दस्तगीर विधिक सहायता केन्द्र के संस्थापक अधिवक्ता फैज़ान राशिद की ओर से श्रमिक पंजियन के लिए गुलाबाड़ी स्थित सहायता केन्द्र में लगभग 165 लोगों का पंजियन फार्म मुफ्त में भरा गया. जिन लोगों का अधूरा फार्म था, उन्हें दोबारा दूसरे दिन का समय दिया गया. निशुल्क लेबर कार्ड बनवाने आए लाभार्थियों को सहायक श्रम आयुक्त गौतम गिरी, सहायक श्रम आयुक्त लाला राम ने संबोधित करते हुए एक-एक योजनाओं का विस्तृत उल्लेख किया. संस्था के सहसंयोजक राहुल शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया. दस्तगीर विधिक सहायता केन्द्र के संयोजक फैज़ान राशिद, राहुल शुक्ला, इरफान राशिद ने मुख्य अतिथि गौतम गिरी व लाला राम सहायक श्रम आयुक्त को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया.
तुलसी का पौधा भेंट
इस दौरान केंद्र पर आईं सावित्री देवी ने बताया आज हम लोगों का लेबर कार्ड बनाया गया. हम लोग मजदूर हैं. इस कार्ड के जरिए हम लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं का पैसा आएगा. इसी दौरान दस्तगीर सहायता केंद्र के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. हाजी इन्तेखाब अहमद द्वारा तुलसी का पौधा भेंट किया गया. इस दौरान सहायक श्रम आयुक्त गौतम गिरी ने एक-एक योजनाओं की विस्तृत उल्लेख किया और लोगों से अधिक से अधिक लाभान्वित होने को लेबर कार्ड बनवाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सहायता केन्द्र में दोपहर 12 बजे से शाम 7बजे तक लगभग 165 लोगों का निशुल्क पंजियन फार्म भरा गया. भीड़ ज्यादा होने की वजह से सोमवार को भी पंजीकरण किया जाएगा.