प्रयागराजः जिले के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा आंशिक यादव ने इंटर की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा और आंचल यादव ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. यहीं नहीं इस कॉलेज की दो छात्राओं दीपिका कुशवाहा को जिले में तीसरा और तनु तिवारी को नौंवा स्थान मिला है. फूलपुर के इस कॉलेज में चार-चार टॉपर निकलने से खुशी का माहौल है.
यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में अंशिका यादव ने 475 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है.जबकि इसी कॉलेज की आंचल यादव ने 470 अंक हासिल कर यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है. दीपिका कुशवाहा ने 460 अंक हासिल करते हुए प्रयागराज जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है. तनु तिवारी ने 444 अंक पाकर जिले में नौवां स्थान हासिल किया है. ऐसे में कॉलेज में खुशी का माहौल है.
टॉपर अंशिका यादव और आंचल यादव आगे चलकर सिविल सेवा में जाना चाहतीं हैं. वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहतीं हैं. उधर, छात्राओं की सफलता से कॉलेज प्रबंधन और शिक्षक गदगद हैं. शिक्षकों का कहना है कि कोरोना काल में पढ़ाई नियमित रूप से वीडियो के जरिए जारी रखी गई. प्रबंधन ने भी तकनीकी व्यवस्थाएं कराने में सहयोग दिया, जिसका परिणाम आज सबके सामने हैं. कॉलेज की प्रधानाचार्या ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप