प्रयागराज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश इस लोकतंत्र के महापर्व को धूमधाम से मना रहा है. प्रयागराज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया. निर्धारित समय पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
71वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण
71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण के बाद कार्यालय में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने संगम सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने का संकल्प दिलाया. साथ ही साथ गणतंत्र दिवस के मौके स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया.
नगर निगम ने कराई साफ-सफाई
वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे शहर में नगर निगम के द्वारा बृहद अभियान चलाकर के साफ-सफाई कराई गई. इस मौके पर जनपद के सभी कार्यालयों और उनके अध्यक्षों के की ओर से ध्वजारोहण कराया गया. इसके अलावा जनपद में लगी शहीदों की प्रतिमा पर अधिकारियों के की ओर से माल्यार्पण भी किया गया.
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'