ETV Bharat / state

प्रयागराज: 'द नेचर जंगल' सीरीज पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन, कुंभ से बनारस तक का दिखेगा संगम - प्रयागराज में लगाई जा रही प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 'द नेचर जंगल' सीरीज पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुंभ से बनारस तक का संगम देखने को मिलेगा.

द नेचर जंगल सीरीज पर आधारित प्रदर्शनी
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:40 PM IST

प्रयागराज: पर्यावरण में राष्ट्रीय स्तर की कलाकार जाहिदा खान ने द नेचर ए जंगल सीरीज नामक प्रदर्शनी 14 सितंबर को प्रयागराज के उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में लगाने जा रही हैं. इसमें प्रयागराज का कुंभ और बनारस के घाट से लेकर एक मां की ममता और चारों धर्म की कलाकृतियां एक जगह पर दिखेंगी.

जानकारी देती डॉ. जाहिदा खान.

द नेचर ए जंगल सीरीज नामक प्रदर्शनी का आयोजन-

  • द नेचर ए जंगल सीरीज नामक प्रदर्शनी प्रयागराज में लगने जा रही है.
  • जिसमें एक जगह पर मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और चर्च देखने को मिलेगा.
  • कहीं पर सुनामी और सुनामी के बाद पीड़ित लोगों का दर्द दिखेगा.
  • इतना ही नहीं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा जैसे स्लोगन भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिलेंगे.
  • देश के कई शहरों में मुंबई कोलकाता पांडिचेरी जैसे जगह पर यह प्रदर्शनी इसके पहले भी लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:- लाल कार्डधारी को थमाया 6 लाख का बिजली बिल, उपभोक्ता बोले- उड़ गई है रातों की नींद

प्रयागराज: पर्यावरण में राष्ट्रीय स्तर की कलाकार जाहिदा खान ने द नेचर ए जंगल सीरीज नामक प्रदर्शनी 14 सितंबर को प्रयागराज के उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में लगाने जा रही हैं. इसमें प्रयागराज का कुंभ और बनारस के घाट से लेकर एक मां की ममता और चारों धर्म की कलाकृतियां एक जगह पर दिखेंगी.

जानकारी देती डॉ. जाहिदा खान.

द नेचर ए जंगल सीरीज नामक प्रदर्शनी का आयोजन-

  • द नेचर ए जंगल सीरीज नामक प्रदर्शनी प्रयागराज में लगने जा रही है.
  • जिसमें एक जगह पर मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और चर्च देखने को मिलेगा.
  • कहीं पर सुनामी और सुनामी के बाद पीड़ित लोगों का दर्द दिखेगा.
  • इतना ही नहीं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा जैसे स्लोगन भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिलेंगे.
  • देश के कई शहरों में मुंबई कोलकाता पांडिचेरी जैसे जगह पर यह प्रदर्शनी इसके पहले भी लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:- लाल कार्डधारी को थमाया 6 लाख का बिजली बिल, उपभोक्ता बोले- उड़ गई है रातों की नींद

Intro:7007861412 ritesh singh

द नेचर जंगल सीरीज पर आधारित प्रदर्शनी प्रयागराज में लगाई जा रही है जिसमें दिखेगा कुंभ से बनारस तक का संगम

पर्यावरण में राष्ट्रीय स्तर की कलाकार जाहिदा खान ने द नेचर ए जंगल सीरीज नामक प्रदर्शनी 14 सितंबर को प्रयागराज के उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में लगाने जा रही हैं इसमें प्रयागराज का कुंभ और बनारस के घाट से लेकर एक मां की ममता और चारों धर्म की कलाकृतियां एक जगह पर दिखेंगी


Body:द नेचर ए जंगल सीरीज नामक प्रदर्शनी प्रयागराज में लगने जा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण आज एक जगह पर देखने को मिला कहीं पर एक जहां पर मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और चर्च दिखा तो कहीं पर सुनामी और सुनाने के बाद पीड़ित लोग इतना ही नहीं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा जैसे स्लोगन भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिलेंगे देश के कई शहरों में मुंबई कोलकाता पांडिचेरी जैसे जगह पर यह प्रदर्शनी आप पहले भी लगाई जा चुकी है हिंदी दिवस के अवसर पर इस प्रदर्शनी का उद्देश हिंदी है वतन है हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा गाने के साथ इस प्रदर्शनी का आगाज होगा

बाइट ---- डॉ जाहिदा खानम(आर्टिस्ट)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.