प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देर रात तक डीजे बजाने पर जो रोक लगाई थी. उसे बरकरार रखा है. इससे परेशान डीजे संचालक प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के आवास पर पहुंच गए. साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
क्या कहते हैं संचालक
- हाईकोर्ट के फैसले के बाद से डीजे संचालक नाराज हैं.
- उनका कहना है कि उनके सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
- डीजे संचालकों ने जिन लोगों से एडवांस ले रखा है वो लोग अब उनके घरों के चक्कर लगा रहें हैं.
- उनका कहना है कि किसी से कर्ज लेकर और पत्नी के गहने बेच कर डीजे का कारोबार शुरू किया था.
पढ़ें- बदायूं: विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीणों पर लगाया बिजली घर में तोड़फोड़ का आरोप