प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2019 में लगे कुम्भ मेले के दौरान जिस नेत्रहीन दिव्यांग युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया था, उसी दिव्यांग युवक के साथ बुधवार को यूपी रोडवेज के कंडक्टर ने अमानवीय कृत्या किया है. प्रयागराज रोडवेज बस स्टेशन पर कंडक्टर ने दिव्यांग युवक को रोडवेज की बस से धक्का देकर उतार दिया.
सरकारी बस के कंडक्टर के द्वारा की गई इस बदसलूकी से नाराज दिव्यांग युवक ने रोडवेज के अफसरों से शिकायत की है. इस मामले में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी का कहना है कि यह कृत्य अमानवीय है. पूरे घटनाक्रम की जांच एआरएम से करवाई जा रही है और आरोप सही पाए जाने पर कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
संगम नगरी प्रयागराज के सिविल लाइंस बस अड्डे से बुधवार की सुबह विवेक मणि त्रिपाठी प्रतापगढ़ के कुंडा जाने के लिए पहुंचे थे. जहां पर लखनऊ जाने वाली प्रयाग डिपो की बस पर वह सवार हुए. इस दौरान दिव्यांग विवेक ने कंडक्टर से दिव्यांग सीट की मांग की. इसी बात पर कंडक्टर भड़क गया. जिसके बाद उसने बस को रुकवाए बिना ही दिव्यांग को बस से धक्का देकर बाहर गिरा दिया. दिव्यांग विवेक मणि त्रिपाठी का कहना है कि बस से गिराने की वजह से उसको चोट भी लगी है.
रोडवेज अफसरों से की लिखित शिकायत
दोनों आंखों से नेत्रहीन विवेकमणि त्रिपाठी ने अपने साथ हुई बदसलूकी की घटना की शिकायत रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में लिखित में दी है. उसने आरोप लगाया है कि बस में दिव्यांग सीट की मांग करने पर धक्का देकर उसको बस से गिरा दिया गया. इसके साथ ही कंडक्टर ने उसको गालियां देकर अपमानित भी किया. दिव्यांग ने यह भी आरोप लगाया है कि कंडक्टर शिव शंकर यादव ने उसको धक्का देकर बस से बाहर गिराकर गेट बंद कर लिया.
धक्का देने से सड़क पर गिरे विवेक को कुछ लोगों ने सहारा देकर उठाया. इस मामले में ईटीवी भारत से बात करते हुए रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पूरी घटना की निंदा करते हुए अमानवीय कृत्य बताया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी यात्री के साथ इस तरह का बर्ताव करना नियम विरुद्ध है. दिव्यांग युवक के साथ ऐसा कृत्य जिसने भी किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच एआरएम को सौंपी गई है. उनकी जांच के आधार पर आरोप सही पाए जाने पर कंडक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कुम्भ में पीएम ने दिव्यांग को मंच पर बुलाकर किया था सम्मानित
आपको बता दें कि 2019 के कुम्भ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेक मणि त्रिपाठी को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया था. दिव्यांग सम्मेलन में मंच पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकमणि को स्टिक और स्मार्ट फोन देकर उनका सम्मान बढ़ाया था. इसके साथ ही दिव्यांग के हौसले को भी सराहा था. विवेक ने उस वक्त पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली थी.