प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोर्ट के अंदर माफिया संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चिंता जतायी है. अतीक अशरफ के बाद संजीव जीवा की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस तरह की हत्या सरकार के लिए चिंता की बात है. साथ ही यूपी पुलिस के लिए भी यह विषय गहरी चिंता का विषय है. इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है दोनों पार्टियां आपस में विलय करने वाली है.
प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अतीक अशरफ और जीवा की हत्या पर मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल पर कहा कि पुलिस अभिरक्षा में हत्या की घटना निश्चित तौर पर सरकार और पुलिस के लिए चिंता का विषय है. प्रदेश सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसआईटी जांच के भी आदेश दिए हैं. टीम ने जांच भी शुरू कर दी है.
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की भी एसआईटी और न्यायिक आयोग से जांच कराई जा रही है. एसआईटी जांच से घटना की सच्चाई पता चलेगी और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार पूरी ताकत से कार्य करेगी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने लोगों से भी यह अपील की है कि कहीं ऐसे संदिग्ध व्यक्ति दिखें तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए. पुलिस को लोग सूचना देंगे तो ऐसे बदमाशों पंर समय रहते कार्रवाई हो सकेगी.
अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के मिलने पर कसा तंजः लखनऊ में बुधवार को हुई आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सपा मुखिया अखिलेश यादव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम ने तंज कसा. कहा कि या तो आम आदमी पार्टी का विलय सपा में होने वाला है. या अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी में अपनी पार्टी का विलय करने की तैयारी कर रहे हैं. ये दल कुछ भी कर लें, इनका कुछ होने वाला नहीं है. 2024 में यह सभी दल गायब हो जाएंगे. केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि 2014 में बीजेपी ने 73 सांसद जीते थे. लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटें भी जीत जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, नाथूराम गोडसे असली देशभक्त