ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कमल के फूल को बताया सुरक्षा का कवच - गरीबी हटाओ का नारा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां सौंपी.उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की 80 सीटों को जीतने दावा किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 7:27 PM IST

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रयागराज में आयोजित क्रायक्रम को संबोधित किया.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के 14 हजार लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित 50 करोड़ की 342 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया और बेहतरीन काम करने वाले ग्राम प्रधान, सचिव और समूह की सखियों को भी सम्मानित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की 80 सीटों को जीतने दावा किया. साथ ही मंच से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कमल का फूल सुरक्षा का कवच और विकास की गारंटी है.

डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्य ने 342 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 342 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से केंद्र में चलने वाली पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में गरीबों को 4 करोड़ से ज्यादा पीएम आवास देने का काम किया है. प्रयागराज में भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख आवास बनाए जा चुके हैं. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. पीएम मोदी गरीबों का दुख और दर्द जानते हैं. जिस कारण वह गरीबों के सिर पर पक्की छत देने का काम कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम
प्रयागराज में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. वह केवल गरीबी हटाओ का नारा दे सकते हैं और उसके बदले गरीबों को मिटाने का काम कर सकते हैं. लेकिन वह कभी गरीबी को हटा नहीं सकते हैं. देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार का एक ही संकल्प है कि हर गरीब के जीवन का दुख उनका हो जाए और उन लोगों के जीवन का सुख गरीबों का हो जाए. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी लोगों को सरकारी आवास के साथ ही घरौनी देने का भी काम कर रहे हैं. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने डीएम प्रयागराज को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर लोगों को घरौनी उपलब्ध कराएं.



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकार गरीबों को अनाज समेत अन्य सुविधाएं निशुल्क रूप से दे रही है. लेकिन मुफ्त में मिलने वाली सुविधाओं को पाकर लोग आलस्य न करें. किसी भी देश समाज के विकास के लिए मेहनत करना जरूरी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कई बार जब सब कुछ सरकार देने लगती है. तो लोग काम करना बंद कर देते हैं. लेकिन उन्होंने लोगों से अपील कि हर व्यक्ति मेहनत करे तभी देश और प्रदेश का विकास होगा. मेहनत के बल पर ही भारत दुनिया का नंबर वन देश हर क्षेत्र में बनेगा.

यह भी पढे़ं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, कोर्ट में हुई हत्या सरकार और पुलिस के लिए चिंता का विषय

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रयागराज में आयोजित क्रायक्रम को संबोधित किया.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के 14 हजार लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित 50 करोड़ की 342 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया और बेहतरीन काम करने वाले ग्राम प्रधान, सचिव और समूह की सखियों को भी सम्मानित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की 80 सीटों को जीतने दावा किया. साथ ही मंच से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कमल का फूल सुरक्षा का कवच और विकास की गारंटी है.

डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्य ने 342 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 342 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से केंद्र में चलने वाली पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में गरीबों को 4 करोड़ से ज्यादा पीएम आवास देने का काम किया है. प्रयागराज में भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख आवास बनाए जा चुके हैं. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. पीएम मोदी गरीबों का दुख और दर्द जानते हैं. जिस कारण वह गरीबों के सिर पर पक्की छत देने का काम कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम
प्रयागराज में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. वह केवल गरीबी हटाओ का नारा दे सकते हैं और उसके बदले गरीबों को मिटाने का काम कर सकते हैं. लेकिन वह कभी गरीबी को हटा नहीं सकते हैं. देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार का एक ही संकल्प है कि हर गरीब के जीवन का दुख उनका हो जाए और उन लोगों के जीवन का सुख गरीबों का हो जाए. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी लोगों को सरकारी आवास के साथ ही घरौनी देने का भी काम कर रहे हैं. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने डीएम प्रयागराज को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर लोगों को घरौनी उपलब्ध कराएं.



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकार गरीबों को अनाज समेत अन्य सुविधाएं निशुल्क रूप से दे रही है. लेकिन मुफ्त में मिलने वाली सुविधाओं को पाकर लोग आलस्य न करें. किसी भी देश समाज के विकास के लिए मेहनत करना जरूरी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कई बार जब सब कुछ सरकार देने लगती है. तो लोग काम करना बंद कर देते हैं. लेकिन उन्होंने लोगों से अपील कि हर व्यक्ति मेहनत करे तभी देश और प्रदेश का विकास होगा. मेहनत के बल पर ही भारत दुनिया का नंबर वन देश हर क्षेत्र में बनेगा.

यह भी पढे़ं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, कोर्ट में हुई हत्या सरकार और पुलिस के लिए चिंता का विषय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.