प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में प्रदेश को बेहतर वह सर्वोत्तम बनाने पर विशेष बल रहेगा. खासकर रोजगार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का बजट लाया जाएगा. यह बातें प्रयागराज के सर्किट हाउस में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कहीं.
प्रयागराज और कौशांबी का दौरा करेंगे डिप्टी सीएम
रोजगार और बजट सत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपने तीन साल के दौरान जितना रोजगार दिया है. उतना किसी पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकारों ने अभी तक नहीं दिया है. हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बने. साथी लोग यहां अधिक से अधिक रोजगार पाएं. वह आत्मनिर्भर बनें. इसके अलावा वह दूसरे को रोजगार देने लायक बनें. इसके लिए राज्य और केंद्रीय बजट के बीच सामंजस्य बैठाकर रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
अवैध जमीन होंगी कब्जा मुक्त
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संचालक प्रमुख मोहन भागवत के बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती से की गई मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह संघ प्रमुख संचालक हैं. इस बारे में उनका टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले ही अपने घोषणापत्र में ही यह वादा किया था कि भू-माफियाओं के कब्जे से अवैध कब्जे हटवाएं जाएंगे. ऐसे में जब जमीन मुक्त करा ली गई हैं तो उसका उपभोग भी होना चाहिए. इसको लेकर राज्य सरकार जो भी निर्णय ले रही है वह सर्वोच्च.