ETV Bharat / state

International Yoga Day: संगम तीरे दिखा योग कुम्भ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी हुए शामिल

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरा विश्व योग कर रहा है, वहीं, प्रयागराज में संगम तट पर योग दिवस के अवसर पर कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

etv bharat
संगम तीरे दिखा योग कुम्भ
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 1:09 PM IST

प्रयागराज: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरा विश्व योग कर रहा है, वहीं प्रयागराज में संगम तट पर भी योग दिवस के अवसर पर कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला. एक साथ एक जगह पर 8000 से अधिक लोगों ने योग करके स्वस्थ रहने का मंत्र लिया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर योग अपनी अलग पहचान बना रहा हैं. योग को अपनाने वाले लोग स्वस्थ व निरोग हैं. योग हमारे शरीर के स्वास्थ्य को ही ठीक नहीं करता, बल्कि मानसिक संतुलन को भी मजबूत बनाता है. हमारी सनातन संस्कृति में यह एक अभिन्न अंग के रूप में हैं. आज इसकी महत्ता को पूरा विश्व मान रहा है. प्रधानमंत्री ने जिस तरह से योग को वैश्विक पटल पर रखा उससे निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति और सनातन का भी प्रचार पूरे विश्व में हो रहा है.

संगम तट पर आरती करते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और योग करते लोग.

आज यहां पर मौजूद त्रिवेणी संगम पर 8000 से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया. यह संकल्प न सिर्फ लोगों को मजबूत करेगा, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी एक मजबूत नींव के रूप में कार्य करेगा. इस मौके पर प्रयागराज के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री ने संगम तट पर पहुंचने पर योगाभ्यास सत्र में शामिल होने से पहले मां गंगा का पूजन किया. वैदिक मंत्रोचार के बीच आरती कर योग के संकल्प की सफलता की कामना की. इस मौके पर पूरे संगम तट को भव्य अलौकिक रूप से सजाया गया था. योगाभ्यास के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए चारों तरफ पुलिस बल को तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़े-योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी

अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरठ जिले में भी भव्य आयोजन किया गया. आठवें योग दिवस के मौके पर हस्तिनापुर में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को योगाभ्यास में हजारों लोगों ने एक साथ योग क्रियाएं करके एकता का संदेश दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया.

कानपुर में भी ग्रीन पार्क स्टेडियम में करीब 4000 लोगों ने एक साथ योग दिवस पर योगासन किया. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, कानपुर महानगर की महापौर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक मोहित सोनकर, प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग, मंडलायुक्त राजशेखर, जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, नगर आयुक्त शिव शरनप्पा जीएन सहित तमाम अधिकारी योग करते दिखे.

बागपत के बड़ौत शहर के जनता वैदिक कॉलेज के मैदान में भी 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान योगाचार्यो ने जीवन मे योग के महत्व पर प्रकाश डाला. बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने भी इस योग दिवस के अवसर पर उपस्थित होकर सभी लोगों को नियमित रूप से योग करने की अपील की.

गोरखपुर में भी जगह-जगह योग का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में आयोजित हुए विशेष शिविर में जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों सहित साधु-संत और योग में विश्वास रखने वाले साधक, प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कुशल प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को योग का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह अपने योगाभ्यास के जरिए लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप





प्रयागराज: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरा विश्व योग कर रहा है, वहीं प्रयागराज में संगम तट पर भी योग दिवस के अवसर पर कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला. एक साथ एक जगह पर 8000 से अधिक लोगों ने योग करके स्वस्थ रहने का मंत्र लिया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर योग अपनी अलग पहचान बना रहा हैं. योग को अपनाने वाले लोग स्वस्थ व निरोग हैं. योग हमारे शरीर के स्वास्थ्य को ही ठीक नहीं करता, बल्कि मानसिक संतुलन को भी मजबूत बनाता है. हमारी सनातन संस्कृति में यह एक अभिन्न अंग के रूप में हैं. आज इसकी महत्ता को पूरा विश्व मान रहा है. प्रधानमंत्री ने जिस तरह से योग को वैश्विक पटल पर रखा उससे निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति और सनातन का भी प्रचार पूरे विश्व में हो रहा है.

संगम तट पर आरती करते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और योग करते लोग.

आज यहां पर मौजूद त्रिवेणी संगम पर 8000 से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया. यह संकल्प न सिर्फ लोगों को मजबूत करेगा, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी एक मजबूत नींव के रूप में कार्य करेगा. इस मौके पर प्रयागराज के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री ने संगम तट पर पहुंचने पर योगाभ्यास सत्र में शामिल होने से पहले मां गंगा का पूजन किया. वैदिक मंत्रोचार के बीच आरती कर योग के संकल्प की सफलता की कामना की. इस मौके पर पूरे संगम तट को भव्य अलौकिक रूप से सजाया गया था. योगाभ्यास के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए चारों तरफ पुलिस बल को तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़े-योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी

अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरठ जिले में भी भव्य आयोजन किया गया. आठवें योग दिवस के मौके पर हस्तिनापुर में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को योगाभ्यास में हजारों लोगों ने एक साथ योग क्रियाएं करके एकता का संदेश दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया.

कानपुर में भी ग्रीन पार्क स्टेडियम में करीब 4000 लोगों ने एक साथ योग दिवस पर योगासन किया. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, कानपुर महानगर की महापौर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक मोहित सोनकर, प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग, मंडलायुक्त राजशेखर, जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, नगर आयुक्त शिव शरनप्पा जीएन सहित तमाम अधिकारी योग करते दिखे.

बागपत के बड़ौत शहर के जनता वैदिक कॉलेज के मैदान में भी 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान योगाचार्यो ने जीवन मे योग के महत्व पर प्रकाश डाला. बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने भी इस योग दिवस के अवसर पर उपस्थित होकर सभी लोगों को नियमित रूप से योग करने की अपील की.

गोरखपुर में भी जगह-जगह योग का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में आयोजित हुए विशेष शिविर में जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों सहित साधु-संत और योग में विश्वास रखने वाले साधक, प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कुशल प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को योग का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह अपने योगाभ्यास के जरिए लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.