प्रयागराज: संगमनगरी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा. यहां लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कोरांव थाना क्षेत्र का है. जहां कोसफरा कला ग्राम पंचायत के मजरा पूरा महादेव में नदी के किनारे एक अधेड़ का शव मिला है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजधर पुत्र बलदेव के रूप में की गई.
जानकारी के अनुसार, राजधर बीते गुरुवार शाम पांच बजे घर से शौच के लिए गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया. अगले दिन शुक्रवार को सुबह शौच आदि के लिए गए ग्रामीणों ने नदी के किनारे शव पड़ा देखा. शव की हालत बेहद खराब थी हत्या करने के बाद अधेड़ की आंखें तक फोड़ दी गई और चेहरे पर तेजाब डाल कर जला दिया गया. शव पर गंभीर चोटें भी हैं. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.
इस निर्मम हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें, इस क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं. 2 महीने पहले एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा 1 महीने पहले एक 50 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर से कूंच-कूंच कर हत्या कर दी गई थी.