प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसपी शाहजहांपुर को दारोगा पद से रिटायर्ड दुष्ट दमन त्यागी के विरुद्ध चल रही विभागीय जांच अगले 6 सप्ताह के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद उसके अगले दो माह के भीतर उनके सेवानिवृत्त परिलाभों सहित बकाया भुगतान मामले में निर्णय लिया जाए.
न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने रिटायर्ड दारोगा दुष्ट दमन त्यागी की याचिका को निस्तारित करते हुए यह आदेश दिया है. इस याचिका पर अधिवक्ता धनंजय कुमार ने बहस की. राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट से कहा गया कि 30 अप्रैल 2019 को सेवानिवृत्त हुए याची के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. जो शीघ्र ही पूरी हो जाएगी.
जांच पूरी होने के बाद उनका भुगतान कर दिया जाएगा. मामला पुलिस अभिरक्षा से कैदी के भाग जाने का है. कैदी के भाग जाने के आरोप में उस समय हेड कांस्टेबल याची और दो अन्य को निलंबित कर विभागीय जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागनगरी में शुरू हुआ साइबेरियन 'मेहमानों' का आगमन