ETV Bharat / state

माघ मेले में 'स्नान पर्व' से पहले फूटा कोरोना बम, 36 पुलिसकर्मी संक्रमित

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 10:06 AM IST

माघ मेले का पहला स्नान पर्व मकर संक्रांति को है, लेकिन इसके पहले ही मेला क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को मेला क्षेत्र में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 36 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

पुलिसकर्मी.
पुलिसकर्मी.

प्रयागराज: 14 जनवरी को माघ मेले का पहला स्नान पर्व मकर संक्रांति है, लेकिन पहले स्नान पर्व से पहले ही मेला क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को मेला क्षेत्र में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 36 पुलिस वाले शामिल हैं. इससे पहले मेला क्षेत्र 7 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. मुख्य स्नान पर्व से पहले तेज गति से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने अफसरों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि मेला क्षेत्र में मिले सभी संक्रमितों में महामारी के हल्के लक्षण ही मिले हैं. उसके बावजूद सभी को मेला क्षेत्र के बाहर भेज दिया गया है. मेले में मिले संक्रमित पुलिसवालों को होम आइसोलेशन के साथ ही शहर में बने कोविड एल 1 हॉस्पिटल भेज दिया गया है. जिले में बीते 24 घंटे में 379 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें 38 सिर्फ माघ मेला क्षेत्र में पाए गए हैं. प्रयागराज में अब तक 1,546 कोरोना के संक्रमित केस एक्टिव हैं.

माघ मेले को कोरोना मुक्त रखने का दावा फेल

माघ मेले की शुरुआत से पहले अफसरों ने दावा किया था कि मेले के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति मेले में प्रवेश न कर पाए, लेकिन तमाम कोशिश और लापरवाही के बीच माघ मेला के पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही मेला क्षेत्र में कोरोना की एंट्री हो गई. देखते ही देखते मेले में संक्रमण की दर तेज गति से बढ़ने लगी है. पहले जहां मेला क्षेत्र में 7 संक्रमित मिले थे. वहीं बुधवार को 38 संक्रमित और मिले हैं. जिसमें से 36 पुलिस वाले संक्रमण की चपेट में आए हैं. अब तक मेले में कुल 45 कोरोना के केस मिल चुके हैं. पुलिस और मेडिकल टीम के भरोसे ही मेले में संक्रमितों के पहुंचने को रोकने की जिम्मेदारी है, लेकिन जिस तरह से पुलिस वालों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. उसे देखते हुए ये नहीं लग रहा है कि अब मेले में कोरोना के फैलते हुए संक्रमण को रोक पाना इतना आसान होगा.

जिले के अफसरों की चिंता बढ़ी
माघ मेला को सकुशल संपंन्न करवाने के लिए तमाम तैयारियां की गई थी, लेकिन सभी सावधानी और तैयारियों के बीच कोरोना माघ मेले में पहुंच चुका है. तीसरी लहर में जिस तरह से संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है. उससे लगता है कि जब माघ मेले में स्नान पर्वो पर लाखों स्नानार्थियों की भीड़ जुटेगी तो उनके बीच मे कोरोना का प्रसार हुआ तो कितने भयावह अंजाम हो सकते हैं. बहरहाल बढ़ते संक्रमण के बीच मेला प्रशासन 14 जनवरी को होने वाले पहले स्नान पर्व की तैयारियों में जुटा हुआ है, लेकिन मेला क्षेत्र में बढ़ता हुए कोरोना संक्रमण पर काबू कर पाना मेला और जिला प्रशासन के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है.

इसे भी पढे़ं- मास्क नहीं लगाया तो 500 जुर्माना: वीडीए वीसी ने अपने ही एई का काटा चालान

प्रयागराज: 14 जनवरी को माघ मेले का पहला स्नान पर्व मकर संक्रांति है, लेकिन पहले स्नान पर्व से पहले ही मेला क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को मेला क्षेत्र में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 36 पुलिस वाले शामिल हैं. इससे पहले मेला क्षेत्र 7 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. मुख्य स्नान पर्व से पहले तेज गति से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने अफसरों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि मेला क्षेत्र में मिले सभी संक्रमितों में महामारी के हल्के लक्षण ही मिले हैं. उसके बावजूद सभी को मेला क्षेत्र के बाहर भेज दिया गया है. मेले में मिले संक्रमित पुलिसवालों को होम आइसोलेशन के साथ ही शहर में बने कोविड एल 1 हॉस्पिटल भेज दिया गया है. जिले में बीते 24 घंटे में 379 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें 38 सिर्फ माघ मेला क्षेत्र में पाए गए हैं. प्रयागराज में अब तक 1,546 कोरोना के संक्रमित केस एक्टिव हैं.

माघ मेले को कोरोना मुक्त रखने का दावा फेल

माघ मेले की शुरुआत से पहले अफसरों ने दावा किया था कि मेले के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति मेले में प्रवेश न कर पाए, लेकिन तमाम कोशिश और लापरवाही के बीच माघ मेला के पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही मेला क्षेत्र में कोरोना की एंट्री हो गई. देखते ही देखते मेले में संक्रमण की दर तेज गति से बढ़ने लगी है. पहले जहां मेला क्षेत्र में 7 संक्रमित मिले थे. वहीं बुधवार को 38 संक्रमित और मिले हैं. जिसमें से 36 पुलिस वाले संक्रमण की चपेट में आए हैं. अब तक मेले में कुल 45 कोरोना के केस मिल चुके हैं. पुलिस और मेडिकल टीम के भरोसे ही मेले में संक्रमितों के पहुंचने को रोकने की जिम्मेदारी है, लेकिन जिस तरह से पुलिस वालों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. उसे देखते हुए ये नहीं लग रहा है कि अब मेले में कोरोना के फैलते हुए संक्रमण को रोक पाना इतना आसान होगा.

जिले के अफसरों की चिंता बढ़ी
माघ मेला को सकुशल संपंन्न करवाने के लिए तमाम तैयारियां की गई थी, लेकिन सभी सावधानी और तैयारियों के बीच कोरोना माघ मेले में पहुंच चुका है. तीसरी लहर में जिस तरह से संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है. उससे लगता है कि जब माघ मेले में स्नान पर्वो पर लाखों स्नानार्थियों की भीड़ जुटेगी तो उनके बीच मे कोरोना का प्रसार हुआ तो कितने भयावह अंजाम हो सकते हैं. बहरहाल बढ़ते संक्रमण के बीच मेला प्रशासन 14 जनवरी को होने वाले पहले स्नान पर्व की तैयारियों में जुटा हुआ है, लेकिन मेला क्षेत्र में बढ़ता हुए कोरोना संक्रमण पर काबू कर पाना मेला और जिला प्रशासन के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है.

इसे भी पढे़ं- मास्क नहीं लगाया तो 500 जुर्माना: वीडीए वीसी ने अपने ही एई का काटा चालान

Last Updated : Jan 13, 2022, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.