ETV Bharat / state

16 दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी विजय दिवस - prayagraj latest news

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को करारी शिकस्त दी थी. युद्ध के दौरान 16 दिसंबर के दिन पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेकते हुए आत्मसर्पण कर दिया था. तभी से 16 दिसंबर के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बार पार्टी की सभी जिला इकाइयों से विजय दिवस माने का आह्वान किया किया है.

16 दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी विजय दिवस
16 दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी विजय दिवस
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:43 PM IST

प्रयागराज: 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को नक्शा बदलते हुए पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराया था. जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. 1971 के युद्ध के दौरान 16 दिसंबर के दिन पाकिस्तान के जनरल नियाजी के साथ उनकी सेना के 93 हजार सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसर्पण कर दिया था. जिसके बाद इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस
विजय दिवस पर यूपी कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में 16 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे विजय दिवस मनाए जाने की घोषणा की है. पार्टी नेताओं की ओर से कहा गया कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया था, एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर कराया था, इस उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा
इस दौरान शौर्य स्मारक पर 1971 में लड़ाई के योद्धाओं और उनके परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से चौक शहीद स्थल तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रभारी उज्ज्वल शुक्ला ने गंगापार जिलाध्यक्ष रामकिशुन पटेल और यमुनापार जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की. कांग्रेस जिला प्रभारी ने एक अध्यादेश जारी कर पार्टी नेता और पदाधिकारियों को कार्यालय में मौजूद रहने के लिये कहा गया है.

प्रयागराज: 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को नक्शा बदलते हुए पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराया था. जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. 1971 के युद्ध के दौरान 16 दिसंबर के दिन पाकिस्तान के जनरल नियाजी के साथ उनकी सेना के 93 हजार सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसर्पण कर दिया था. जिसके बाद इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस
विजय दिवस पर यूपी कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में 16 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे विजय दिवस मनाए जाने की घोषणा की है. पार्टी नेताओं की ओर से कहा गया कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया था, एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर कराया था, इस उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा
इस दौरान शौर्य स्मारक पर 1971 में लड़ाई के योद्धाओं और उनके परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से चौक शहीद स्थल तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रभारी उज्ज्वल शुक्ला ने गंगापार जिलाध्यक्ष रामकिशुन पटेल और यमुनापार जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की. कांग्रेस जिला प्रभारी ने एक अध्यादेश जारी कर पार्टी नेता और पदाधिकारियों को कार्यालय में मौजूद रहने के लिये कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.