ETV Bharat / state

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद भी गुर्गों के हौसले बुलंद, 6 के खिलाफ केस दर्ज - Case on Atiq henchmen

बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद भी उनके गुर्गों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस ने डेढ़ के अंदर 6 गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

etv bharat
अतीक और अशरफ
author img

By

Published : May 31, 2023, 6:37 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद भी उसके गुर्गे गुंडई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. इसके बाद डेढ़ महीने में ही माफिया के कई गुर्गों के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज किये गए हैं. पुलिस अब अतीक के गुर्गों के खिलाफ लागातार केस दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में बीते डेढ़ महीने में कई गुर्गों के खिलाफ 6 केस दर्ज हो चुके हैं, जिन मामलों में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल में अतीक अशरफ की हुई थी हत्या
15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वो पुलिस सुरक्षा के बीच मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल में दाखिल हो रहे थे. अस्पताल के गेट के अंदर जैसे ही अतीक अशरफ दाखिल हुए थे. ठीक उसी समय मीडिया वालों के भेष में आये तीन शूटरों ने अतीक अशरफ को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

अतीक की हत्या के बाद गुर्गों पर दर्ज हुए मुकदमें
अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद उसके गुर्गों के हौसले कम होने की जगह और बढ़ गए हैं. शायद यही वजह है कि 26 अप्रैल से लेकर 28 मई तक अतीक के कई गुर्गों के खिलाफ 6 अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें गुर्गों के ऊपर रंगदारी मांगने, जमीन पर कब्जा करने, मारने-पीटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हुए हैं.इन मुकदमों में अतीक अहमद के गुर्गों के साथ ही उसके वकील के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. अतीक के गुर्गों के साथ ही उसके वकील ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

कब किसके खिलाफ दर्ज हुआ केस
26 अप्रैल को अतीक अहमद के गुर्गे व बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के बेटों अली अहमद और उमर के अलावा 5 और लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकाने का केस दर्ज करवाया था. इसी तरह से 10 मई को अतीक अहमद के गुर्गे रहे कंम्मू जाबिर के अलावा 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. सभी के खिलाफ प्रॉपर्टी हड़पने के लिए साजिश करने और और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में करेली पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसी तरह से 12 मई को विकास नाम के व्यक्ति के अतीक के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में लेखपाल समेत अतीक के कई गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

20 मई को अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है. विजय मिश्रा के ऊपर लकड़ी कारोबारी सईद अहमद ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. यही नहीं 28 मई को शहर के पूरामुफ्ती और करेली थाने में केस दर्ज करवाया गया. पूरामुफ्ती में ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर और उसके 6 भाइयों के खिलाफ राम सजीवन ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का केस दर्ज करवाया है. इसी तरह से अतीक अहमद के करीबी रहे प्रधान मुबारक और उसके भाइयों के खिलाफ 50 लाख की रंगदारी मांगने का केस दर्ज करवाया है. राजू पाल हत्याकांड में गवाह रही रुखसाना के भाई ने अतीक अहमद गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

पढ़ेंः अतीक-अशरफ को किस पिस्टल से कितनी गोलियां मारी गईं, बैलिस्टिक जांच रिपोर्ट में खुलासा

प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद भी उसके गुर्गे गुंडई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. इसके बाद डेढ़ महीने में ही माफिया के कई गुर्गों के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज किये गए हैं. पुलिस अब अतीक के गुर्गों के खिलाफ लागातार केस दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में बीते डेढ़ महीने में कई गुर्गों के खिलाफ 6 केस दर्ज हो चुके हैं, जिन मामलों में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल में अतीक अशरफ की हुई थी हत्या
15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वो पुलिस सुरक्षा के बीच मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल में दाखिल हो रहे थे. अस्पताल के गेट के अंदर जैसे ही अतीक अशरफ दाखिल हुए थे. ठीक उसी समय मीडिया वालों के भेष में आये तीन शूटरों ने अतीक अशरफ को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

अतीक की हत्या के बाद गुर्गों पर दर्ज हुए मुकदमें
अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद उसके गुर्गों के हौसले कम होने की जगह और बढ़ गए हैं. शायद यही वजह है कि 26 अप्रैल से लेकर 28 मई तक अतीक के कई गुर्गों के खिलाफ 6 अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें गुर्गों के ऊपर रंगदारी मांगने, जमीन पर कब्जा करने, मारने-पीटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हुए हैं.इन मुकदमों में अतीक अहमद के गुर्गों के साथ ही उसके वकील के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. अतीक के गुर्गों के साथ ही उसके वकील ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

कब किसके खिलाफ दर्ज हुआ केस
26 अप्रैल को अतीक अहमद के गुर्गे व बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के बेटों अली अहमद और उमर के अलावा 5 और लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकाने का केस दर्ज करवाया था. इसी तरह से 10 मई को अतीक अहमद के गुर्गे रहे कंम्मू जाबिर के अलावा 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. सभी के खिलाफ प्रॉपर्टी हड़पने के लिए साजिश करने और और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में करेली पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसी तरह से 12 मई को विकास नाम के व्यक्ति के अतीक के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में लेखपाल समेत अतीक के कई गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

20 मई को अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है. विजय मिश्रा के ऊपर लकड़ी कारोबारी सईद अहमद ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. यही नहीं 28 मई को शहर के पूरामुफ्ती और करेली थाने में केस दर्ज करवाया गया. पूरामुफ्ती में ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर और उसके 6 भाइयों के खिलाफ राम सजीवन ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का केस दर्ज करवाया है. इसी तरह से अतीक अहमद के करीबी रहे प्रधान मुबारक और उसके भाइयों के खिलाफ 50 लाख की रंगदारी मांगने का केस दर्ज करवाया है. राजू पाल हत्याकांड में गवाह रही रुखसाना के भाई ने अतीक अहमद गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

पढ़ेंः अतीक-अशरफ को किस पिस्टल से कितनी गोलियां मारी गईं, बैलिस्टिक जांच रिपोर्ट में खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.