प्रयागराजः मेजा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा डेलौहा में पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीण भी पीड़ित परिवार को ढांढश बंधाते रहे.
पतंग उड़ाते समय फिसला पैर
बताया जा रहा है कि डेलौहां निवासी विवेकानंद पटेल का पुत्र दिनेश पटेल (12 वर्ष ) छत पर पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण दिनेश छत से नीचे गिर गया. इस हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घर में सबसे छोटा था दिनेश
आनन-फानन में परिजन दिनेश को पास के ही एक अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसकी गम्भीर हालत देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दिनेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दिनेश तीन बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा था.