प्रयागराज: पुलिस और नैनी सेंट्रल जेल ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल भेजने की तैयारी पूरी कर ली है. डिप्टी जेलर, सीओ पंचम और एक इंस्पेक्टर अतीक के साथ अहमदाबाद जेल तक जाएंगे. बाहुबली की रवानगी हवाई मार्ग के द्वरा तय की जाएगी, जिसको देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा शिफ्ट
- नैनी सेंट्रल जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुजरात की अहमदाबाद सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
- बाहुबली सांसद को हवाई मार्ग से अहमदाबाद ले जाया जाएगा.
- पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली है.
- देवरिया जेल में कारोबारी को अगवा कराकर पीटने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए गुजरात के जेल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र भेजकर अनुमति ले ली है.
डिप्टी जेलर, सीओ पंचम और एक इंस्पेक्टर अतीक के साथ अहमदाबाद जेल तक जाएंगे. पहले बाहुबली का मेडिकल कराया जाएगा. प्रॉपर सुरक्षा में इन्हें कम से कम समय में भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को अतीक को बनारस एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, जहां से हवाई मार्ग से उन्हें गुजरात ले जाया जाएगा.
-अतुल शर्मा , पुलिस कप्तान, प्रयागराज