प्रयागराज: जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन मिलने के मामले में पूर्व मंत्री और सपा विधायक आजम खान को राहत मिल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार और न्यायमूर्ति सैयद वैज मियां की खंडपीठ ने दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर याचिका पर जवाब भी मांगा है.
गौरतलब है कि हाल ही में जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन मिली थी. इस मामले में रामपुर के अजीम नगर थाने में आजम खान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. आजम खान ने याचिका दाखिल कर इस मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर रद्द करने की मांग की थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें- जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस की खुदाई में बरामद हुई सरकारी पैसे से खरीदी गई करोड़ों की मशीन