ETV Bharat / state

खतौनी में ट्रस्ट का नाम हटाकर मस्जिद का नाम चढ़ाने पर सरकार व वक्फ बोर्ड से जवाब तलब - प्रयागराज की खबरें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के शाहपुर गांव स्थित बांके बिहारी मंदिर की जमीन की खतौनी में ट्रस्ट का नाम हटाकर मस्जिद का नाम चढ़ाने के विरुद्ध दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व वक्फ बोर्ड से जवाब मांगा है.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:57 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के शाहपुर गांव स्थित बांके बिहारी मंदिर की जमीन की खतौनी में ट्रस्ट का नाम हटाकर मस्जिद का नाम चढ़ाने के विरुद्ध दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व वक्फ बोर्ड से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि हलफनामे में खतौनी सहित जमीन की वर्तमान स्थिति भी बताई जाए.

यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने श्री बिहारी जी सेवा ट्रस्ट मथुरा की याचिका पर दिया है. याचिका में कहा गया है कि जमींदारी उन्मूलन कानून के पहले से जमीन याची के नाम थी. उस जमीन पर मंदिर भी बना है, लेकिन सपा सरकार में गांव के कुछ लोगों के षड्यंत्र के तहत अधिकारियों की मिलीभगत से उस जमीन पर मजार बनाकर मस्जिद का नाम दर्ज करा लिया. इसकी जानकारी होने पर ट्रस्ट और गांव वालों ने अधिकारियों से शिकायत की.

पढ़ेंः प्रतापगढ़ की पॉक्सो कोर्ट ने रचा इतिहास, 10 दिन में ही रेप के दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

इस पर संबंधित अधिकारियों से कई बार रिपोर्ट्स मांगी गई और मस्जिद होने के कारण वक्फ बोर्ड से भी जवाब तलब किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. याचिका में डीएम मथुरा एवं एसडीएम छाता को याची के प्रार्थना पत्र पर विचार करने का निर्देश देने की मांग की गई है. याची ने यह भी मांग की कि जमीन बांके बिहारी मंदिर की है इसलिए मस्जिद का नाम हटाकर उसे ट्रस्ट के नाम दर्ज किया जाए.

पढ़ेंः गालीबाज श्रीकांत त्यागी की जमानत पर हुई सुनवाई, HC ने फैसला सुरक्षित रखा

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के शाहपुर गांव स्थित बांके बिहारी मंदिर की जमीन की खतौनी में ट्रस्ट का नाम हटाकर मस्जिद का नाम चढ़ाने के विरुद्ध दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व वक्फ बोर्ड से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि हलफनामे में खतौनी सहित जमीन की वर्तमान स्थिति भी बताई जाए.

यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने श्री बिहारी जी सेवा ट्रस्ट मथुरा की याचिका पर दिया है. याचिका में कहा गया है कि जमींदारी उन्मूलन कानून के पहले से जमीन याची के नाम थी. उस जमीन पर मंदिर भी बना है, लेकिन सपा सरकार में गांव के कुछ लोगों के षड्यंत्र के तहत अधिकारियों की मिलीभगत से उस जमीन पर मजार बनाकर मस्जिद का नाम दर्ज करा लिया. इसकी जानकारी होने पर ट्रस्ट और गांव वालों ने अधिकारियों से शिकायत की.

पढ़ेंः प्रतापगढ़ की पॉक्सो कोर्ट ने रचा इतिहास, 10 दिन में ही रेप के दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

इस पर संबंधित अधिकारियों से कई बार रिपोर्ट्स मांगी गई और मस्जिद होने के कारण वक्फ बोर्ड से भी जवाब तलब किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. याचिका में डीएम मथुरा एवं एसडीएम छाता को याची के प्रार्थना पत्र पर विचार करने का निर्देश देने की मांग की गई है. याची ने यह भी मांग की कि जमीन बांके बिहारी मंदिर की है इसलिए मस्जिद का नाम हटाकर उसे ट्रस्ट के नाम दर्ज किया जाए.

पढ़ेंः गालीबाज श्रीकांत त्यागी की जमानत पर हुई सुनवाई, HC ने फैसला सुरक्षित रखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.