प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने दिल्ली में हो रही हिंसा के विरोध में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और ओवेसी की पार्टी के नेता वारिस पठान को गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही वकीलों ने दिल्ली में हो रही हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वकीलों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करे, जिससे देश का माहौल सुधर सके.
यह भी पढ़ें- शुरू होते ही 35 मिनट के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही
बीजेपी नेता दे रहे हैं भड़काऊ बयान
वकीलों ने आरोप लगाया कि दिल्ली हिंसा में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का हाथ है. सरकार की साजिश के तहत ही दिल्ली में हिंसा हो रही है क्योंकि बीजेपी के नेता आए दिन भ़ड़काऊ बयान देकर आमजन को बरगलाने का काम करते हैं.
हिंसा नहीं रुकी तो करेंगे आंदोलन
वकीलों ने कहा कि कपिल मिश्रा और वारिस पठान जैसे लोगों ने देश को जलाया है. ऐसे लोगों पर ऐसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हो, जिससे वह कभी बाहर न आ सकें. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को बर्खास्त करने की मांग भी की है. वकीलों ने कहा कि अगर ये हिंसा न रुकी तो हम आंदोलन करेंगे.