प्रयागराजः हरिद्वार में लगने वाले कुम्भ मेले से पहले सरकार की तैयारियों से प्रयागराज के अखाड़ा परिषद ने नाराजगी जाहिर की है. अखाड़ा परिषद के सचिव हरि गिरी महाराज ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाया है, कि प्राचीन-पारंपरिक जो व्यवस्था मिलती थी, आज वह व्यस्था नहीं दी जा रही है.
'हरिद्वार में व्यवस्था से साधु-संत नाराज'
प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सीएम ने निर्देश दिया है, कि माघ मेले की तैयारी तेजी से की जाए. जिससे मेला भव्य और दिव्य हो. हरि गिरी महाराज ने कहा हरिद्वार में जो सुविधा मिलनी चाहिए, उसमें भी कोताही बरती जा रही है. सरकार की तैयारियों से साधु संत नाराज हैं.
'पहले जैसी होनी चाहिए सुविधाएं'
अखाड़ा परिषद ने चिंता व्यक्त करते हुए इसे एक गंभीर मसला बताया. सचिव हरि गिरी ने कहा कि सरकार पहले जैसे ही सुविधा और व्यवस्था प्रदान करे. टेंट की संख्या पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रयागराज के माघ मेले में बेहतर सुविधा साधु-संतों और श्रद्धालुओं को मिल सकते हैं. तो हरिद्वार में लगने वाले कुम्भ मेले में उत्तराखंड सरकार क्यों ढिलाई बरत रही है.