प्रयागराज: विरोध प्रदर्शन के दौरान एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार संख्या बल के सहारे देश को एक बार फिर बांटने की साज़िश रच रही है. जिसे मुस्लिम समाज किसी भी कीमत पर सफल नही होने देगा. कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि सरकार इस बिल के सहारे बंटवारे का रास्ता तैयार कर रही है जिसे एआईएमआईएम सफल नहीं होने देगी.
खास बातें-
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की जिला इकाई ने नागरिकता बिल को लेकर प्रदर्शन किया.
- केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रयागराज में नमाज के बाद अटाला चौराहे पर प्रदर्शन किया.
- काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बिल को संविधान के खिलाफ बताया.
- वहीं AIMIM ने केंद्र सरकार पर संख्या बल के सहारे देश को बांटने की साज़िश का आरोप लगाया.
- साथ ही AIMIM ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस बिल के सहारे देश को बांट रही है.
बिल भले ही लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया हो पर एआईएमआईएम इस बिल का विरोध पूरे देश में करेगी. बिल के पीछे छिपी सच्चाई को उजागर करने का काम करेगी. सरकार स्पष्ट करें कि वो नागरिकता संशोधन बिल के बहाने देश को क्या संदेश देना चाहती है.
-मोहम्मद शाह आलम, जिलाध्यक्ष, एआईएमआईएम