ETV Bharat / state

प्रयागराज में 4.5 माह में कटे 80 हजार चालान, सबसे ज्यादा चालान इस वजह से कटे

प्रयागराज में बीते 4.5 माह में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर ताबड़तोड़ चालान काटे हैं. चलिए जानते हैं कि सबसे ज्यादा चालान किस नियम के उल्लंघन पर काटे गए हैं?

author img

By

Published : May 21, 2022, 6:30 PM IST

Etv bharat
प्रयागराज में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर बढ़ा दी है सख्ती.

प्रयागराजः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में कमी लाने के लिए ट्रैफिक नियमों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं. इसी के चलते प्रयागराज में भी ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. सीएम के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस हेलमेट न लगाने वालों और कार की सीट बेल्ट न बांधने वालों के धड़ाधड़ चालान काट रही है.

ट्रैफिक पुलिस की माने तो बीते 4.5 माह ( 1 जनवरी से लेकर 15 मई) में 80 हजार वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 16 हजार चालान हेलमेट न लगाने पर काटे गए हैं. वहीं, पांच हजार चालान सीट बेल्ट न बांधने पर कटे हैं. चालान में सबसे हैरत वाली बात यह रही है कि किसी भी व्यक्ति का शराब पीकर गाड़ी चलाने में कोई चालान नहीं कटा.

प्रयागराज में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर बढ़ा दी है सख्ती.

एक नजर चालान पर

  • बिना हेलमेट- 16614
  • बिना सीट बेल्ट- 5237
  • फोन इस्तेमाल करने पर- 146
  • ओवरस्पीड- 76
  • तीन सवारी- 1730
  • गलत दिशा- 693
  • गलत पार्किंग 10613
  • डीएल के बिना- 7064
  • बिना प्रदूषण - 1538
  • बिना इंश्योरेंस- 1272
  • अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने पर-35205




इस बारे में एसपी ट्रैफिक अरुण कुमार दीक्षित का कहना है कि सरकार की मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं और उससे होने वाली मौतों को रोका जाए. इस वजह से अब ट्रैफिक पुलिस तेजी के साथ लोगों को जागरूक कर रही है. जिन लोगों को वाहन चेकिंग के दौरान रोका जा रहा है उन्हें भी समझाया जा रहा है कि ट्रैफिक नियम का पालन करें.उनका कहना है सड़क दुर्घटना में बिना वजह के असमय लोगों की मौत होना या दिव्यांगता राष्ट्र का नुकसान है क्योंकि देश मे रहने वाला हर व्यक्ति देश हित के लिए कार्य करता है.




ट्रैफिक नियम को तोड़ने में महिलाएं भी कम नहीं हैं. स्कूटी पर बिना हेलमेट फर्राटा भरतीं हुई महिलाएं भी खूब दिखती हैं. इसके साथ ही कार चलाने वाली महिलाएं भी सीट बेल्ट नहीं बांधतीं हैं. पकड़े जाने पर बहाना बनातीं हैं. साथ ही अगली बार गलती न करने की दुहाई देतीं हैं. महिलाओं को भी ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में कमी लाने के लिए ट्रैफिक नियमों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं. इसी के चलते प्रयागराज में भी ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. सीएम के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस हेलमेट न लगाने वालों और कार की सीट बेल्ट न बांधने वालों के धड़ाधड़ चालान काट रही है.

ट्रैफिक पुलिस की माने तो बीते 4.5 माह ( 1 जनवरी से लेकर 15 मई) में 80 हजार वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 16 हजार चालान हेलमेट न लगाने पर काटे गए हैं. वहीं, पांच हजार चालान सीट बेल्ट न बांधने पर कटे हैं. चालान में सबसे हैरत वाली बात यह रही है कि किसी भी व्यक्ति का शराब पीकर गाड़ी चलाने में कोई चालान नहीं कटा.

प्रयागराज में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर बढ़ा दी है सख्ती.

एक नजर चालान पर

  • बिना हेलमेट- 16614
  • बिना सीट बेल्ट- 5237
  • फोन इस्तेमाल करने पर- 146
  • ओवरस्पीड- 76
  • तीन सवारी- 1730
  • गलत दिशा- 693
  • गलत पार्किंग 10613
  • डीएल के बिना- 7064
  • बिना प्रदूषण - 1538
  • बिना इंश्योरेंस- 1272
  • अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने पर-35205




इस बारे में एसपी ट्रैफिक अरुण कुमार दीक्षित का कहना है कि सरकार की मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं और उससे होने वाली मौतों को रोका जाए. इस वजह से अब ट्रैफिक पुलिस तेजी के साथ लोगों को जागरूक कर रही है. जिन लोगों को वाहन चेकिंग के दौरान रोका जा रहा है उन्हें भी समझाया जा रहा है कि ट्रैफिक नियम का पालन करें.उनका कहना है सड़क दुर्घटना में बिना वजह के असमय लोगों की मौत होना या दिव्यांगता राष्ट्र का नुकसान है क्योंकि देश मे रहने वाला हर व्यक्ति देश हित के लिए कार्य करता है.




ट्रैफिक नियम को तोड़ने में महिलाएं भी कम नहीं हैं. स्कूटी पर बिना हेलमेट फर्राटा भरतीं हुई महिलाएं भी खूब दिखती हैं. इसके साथ ही कार चलाने वाली महिलाएं भी सीट बेल्ट नहीं बांधतीं हैं. पकड़े जाने पर बहाना बनातीं हैं. साथ ही अगली बार गलती न करने की दुहाई देतीं हैं. महिलाओं को भी ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.