प्रतापगढ़: अहमदाबाद से श्रमिकों को लेकर प्रतापगढ़ के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला यात्री सुषमा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी, जिसको लेकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. अन्य यात्रियों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए प्रयागराज स्टेशन से गुजरते वक्त शोर मचाया और बताने का प्रयास किया कि इमरजेंसी की परिस्थिति है. इसके बावजूद ट्रेन को रोकना मुश्किल था क्योंकि कोई स्टॉपेज नहीं था.
प्रयागराज स्टेशन अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्परता दिखाई और प्रतापगढ़ के स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन शर्मा को सूचना दी कि ट्रेन में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है.
स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव से बात की और स्थिति से अवगत कराया. सीएमओ पूरी मेडिकल टीम लेकर स्टेशन पर पहुंचे. ट्रेन पहुंचने पर महिला को फौरन उतारा गया. महिला स्वास्थ्य कर्मी न होने के कारण स्टेशन अधीक्षक ने महिला सफाईकर्मी के साथ एम्बुलेंस से महिला को जिला महिला अस्पताल भेजवाया. जहां पहले से अलर्ट सीएमएस रीना ने डॉक्टर पारुल, डॉक्टर हर्षिता, डॉक्टर सुनित पांडेय, स्टाफ नर्स इंदु, आया किरन और सफाईकर्मी अनीता को महिला की देख भाल के लिए लगा दिया. थोड़ी ही देर में महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
आपको बता दें कि महिला सुषमा देवी पहले से ही तीन बच्चों की मां हैं और ये उनका चौथा बच्चा है. सीएमएस डॉ. रीना ने बताया कि जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. मां का कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को जौनपुर के बक्शा चुआरपुर भेजा जाएगा.