प्रतापगढ़: भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगमलाल गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में जाति विषेष को लाभ मिला. उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा सभी पार्टियों में परिवारवाद कायम है. भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है. अखिलेश के राज में सैफई में 24 घंटे बिजली रहती थी और पूरे प्रदेश में अंधेरा रहता था. आज पूरे प्रदेश को भरपूर बिजली मिल रही है.
भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगमलाल गुप्ता ने कहा कि ओबीसी समाज भाजपा के साथ है. अखिलेश यादव एक जाति विशेष की राजनीति करते हैं, एक जाति विशेष को बढ़ावा देते हैं. ओबीसी समाज में कई जातियां आती है. ओबीसी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है, क्योंकि भाजपा में ओबीसी समाज को जो सम्मान प्रधानमंत्री ने दिया है वह कही और नहीं है. सरकार में 27 मंत्री ओबीसी समाज के बनाए गए हैं.
सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि एक गुलदस्ता तभी तैयार होता है, जब हर कलर के फूल उसमें लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियां एक वर्ग विशेष की राजनीति करती हैं. एक वर्ग विशेष को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में कई बार बनी, लेकिन एक जाति विशेष को बढ़ावा दिया गया, उनको नौकरी में ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकता दी गई. आप सैफई को ले लीजिए. सबसे पहले बिजली सैफई में जलती थी और पूरे प्रदेश में अंधेरा रहता था.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव से हुई मुलाकात, साझा करेंगे संयुक्त मंच : कृष्णा पटेल
भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगमलाल गुप्ता ने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश में बदलाव हुआ है. भ्रष्ट्राचार औऱ गुंडाराज समाप्त हुआ है. कानून का राज स्थपित हुआ है. भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा किस स्तिथि में रहेगी तो उन्होंने कहा कि भातीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ती है, विकास पर चुनाव लड़ती है. बाकी की जो पार्टिया हैं वे अपने परिवारवाद में घिरी हैं, अपनी जातियों में घिरी हैं. भारतीय जनता पार्टी सारे समाज को लेकर चलने का काम करती है. भाजपा परिवारवाद की राजनीति न करके राष्ट्रवाद की राजनीति करती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप