प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ पुलिस को नकली नोटों को पकड़ने में सफलता मिली है. कुंडा इलाके से पुलिस ने दो लोगों को 60 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस सफलता के बाद भी इस कारोबार से जुड़े मुख्य सरगना का पता नहीं चल पाया है. जिले में नकली नोट के कारोबार का पता चलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस के अनुसार इस कारोबार से जुड़े लोगों के तार प्रयागराज से जुड़े हुए हैं.
100-100 के 400 नकली नोट बरामद
जिले में नकली नोट का कारोबार फल फूल रहा है. हथिगवां थानाध्यक्ष उदय त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर जहानाबाद ओवर ब्रिज के पास से अनुज तिवारी पुत्र वेद प्रकाश नि. कमालापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100-100 के 400 नकली नोट बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त अनुज तिवारी की निशानदेही पर तिलौरी नहर सद्दू का पुरवा के पास से दूसरे आरोपी अनुभव त्रिपाठी नि. कमालापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50-50 रुपये के 400 नकली नोट बरामद किया.
नकली नोट देने वाले सरगना का नाम और पता नहीं जानता आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अनुभव त्रिपाठी ने पूछताछ में बताया कि वह नकली नोट देने वाले व्यक्ति को चेहरे से पहचानता है लेकिन उसका नाम और पता नहीं जानता है. अभियुक्तों से पूछताछ में मिले अन्य तथ्यों के संबंध में छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रयागराज से इस नकली नोट के कारोबार के तार जुड़े हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग यह काम काफी समय से कर रहे हैं. ऐसे में जिले भर में नकली नोट भारी मात्रा में उतारे जा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में कुछ और जानकारी जुटाने की बात कही है. एसपी अनुराग आर्य ने इस तरफ इसारा किया है कि जल्द ही और लोग इस मामले में गिरफ्तार होंगे.