ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान मिली 600 साल पुरानी मूर्ति

यूपी के प्रतापगढ़ के धई थाने के कोनी गांव में मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान छह सौ साल पुरानी मूर्ति मिली है. प्रशासन ने इसकी जानकारी मिलने के बाद मंदिर निर्माण प्रबंधन से संपर्क किया है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई है. ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं.

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:49 AM IST

मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान मिली 600 साल पुरानी मूर्ति
मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान मिली 600 साल पुरानी मूर्ति

प्रतापगढ़: जिले में मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान छह सौ साल पुरानी मूर्ति मिली है. कंधई थाने के कोनी गांव में शिव शक्ति धाम के निर्माण के लिए खुदाई हो रही थी. इसी दौरान एक बड़ी प्रतिमा मिली. प्रशासन ने इसकी जानकारी मिलने के बाद मंदिर निर्माण प्रबंधन से संपर्क किया है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई है. खुदाई के दौरान मिली मूर्ति की जानकारी मिलने के बाद आस -पास के लोग भारी संख्या में पहुंच गए. यह मूर्ति इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

खुदाई के दौरान मिली मूर्ति में कई देवी-देवताओं के चित्र बने हुए हैं. बताया जाता है कि कोनी गांव में एक प्राचीन टीला है. जिसपर एक शिवलिंग बना हुआ है. इस शिवलिंग के निर्माण की अवधि बहुत पुरानी है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर कभी एक मंदिर हुआ करता था. मंदिर तो नहीं रहा लेकिन शिवलिंग आज भी है. इसी स्थान पर मंदिर निर्माण की योजना के तहत खुदाई हो रही थी.

मंदिर निर्माण प्रबंधन कमेटी के प्रमुख रमेश तिवारी ने बताया कि यह काफी प्राचीन मूर्ति है. इसे खुदाई के दौरान प्राप्त किया गया है. इस मूर्ति को शिवशक्ति धाम के शिवलिंग स्थित चबूतरे पर रखा गया है. जहां लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई है. वहीं पट्टी के एसडीएम ने भी फोन पर मामले की जानकारी ली है. कोनी गांव में वर्षों पुराने शिव शक्ति धाम स्थित मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. पिलर बनाने के लिए मंदिर के पास जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी में दबी मूर्ति मिली है.

प्रतापगढ़: जिले में मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान छह सौ साल पुरानी मूर्ति मिली है. कंधई थाने के कोनी गांव में शिव शक्ति धाम के निर्माण के लिए खुदाई हो रही थी. इसी दौरान एक बड़ी प्रतिमा मिली. प्रशासन ने इसकी जानकारी मिलने के बाद मंदिर निर्माण प्रबंधन से संपर्क किया है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई है. खुदाई के दौरान मिली मूर्ति की जानकारी मिलने के बाद आस -पास के लोग भारी संख्या में पहुंच गए. यह मूर्ति इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

खुदाई के दौरान मिली मूर्ति में कई देवी-देवताओं के चित्र बने हुए हैं. बताया जाता है कि कोनी गांव में एक प्राचीन टीला है. जिसपर एक शिवलिंग बना हुआ है. इस शिवलिंग के निर्माण की अवधि बहुत पुरानी है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर कभी एक मंदिर हुआ करता था. मंदिर तो नहीं रहा लेकिन शिवलिंग आज भी है. इसी स्थान पर मंदिर निर्माण की योजना के तहत खुदाई हो रही थी.

मंदिर निर्माण प्रबंधन कमेटी के प्रमुख रमेश तिवारी ने बताया कि यह काफी प्राचीन मूर्ति है. इसे खुदाई के दौरान प्राप्त किया गया है. इस मूर्ति को शिवशक्ति धाम के शिवलिंग स्थित चबूतरे पर रखा गया है. जहां लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई है. वहीं पट्टी के एसडीएम ने भी फोन पर मामले की जानकारी ली है. कोनी गांव में वर्षों पुराने शिव शक्ति धाम स्थित मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. पिलर बनाने के लिए मंदिर के पास जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी में दबी मूर्ति मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.