ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ बेकरी लूट के लुटेरे गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 12:52 PM IST

प्रतापगढ़ जिले के टेऊँगा में हुई बेकरी लूटकांड को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेठ में गिरफ्तार कर लिए गए हैं.सीओ अभय पांडेय ने बताया कि पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बेकरी की घटना को कुबूल किया है. उनके पास से लूट के पांच हजार रुपये के अलावा रेकी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है.

प्रतापगढ़ बेकरी लूट के लुटेरे गिरफ्तार
प्रतापगढ़ बेकरी लूट के लुटेरे गिरफ्तार

प्रतापगढ़: जिले के टेऊँगा बेकरी लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट की नकदी, बाइक और दो असलहे बरामद हुये हैं. लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

बता दें, स्टेशन रोड सीताराम गली के रहने वाले विनोद लखमानी ने टेऊँगा में बेकरी डाल रखी है. 10 मार्च को दिनदहाड़े बेकरी में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने असलहों के बल पर पचास हजार कैश लूट ले गये थे. विनोद की तहरीर पर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने बेकरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को चिन्हित करना शुरू कर दिया. दूसरे ही दिन पुलिस को सफलता मिल भी गई और एटीएल के पास बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें अर्सलान खान पुत्र सुबराती खान, पूर्वी सहोदर थाना कोतवाली नगर, अबू सलीम पुत्र जाबिद अली, छता का पुरवा और आदेश सिंह पुत्र नवनीत सिंह, अजीत नगर पड़ाव थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ को पकड़ा गया.

सीओ अभय पांडेय ने बताया कि पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बेकरी की घटना को कुबूल किया है. उनके पास से लूट के पांच हजार रुपये के अलावा रेकी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है. सीओ ने बताया कि घटना में शामिल राजू उर्फ राशिद पुत्र गुड्डू उर्फ जाकिर, भुलियापुर आशिफ पुत्र मो0 आसिम अहियापुर थाना कन्धई, आदिल उर्फ अजुर्वेद पुुत्र गुशहसन पूरे पुतई देवकली कोतवाली नगर की तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों में से अर्सलान खान ने बताया कि हम लोगों ने असलहा दिखाकर बेकरी से पचास हजार की लूट की थी.

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय, स्वॉट टीम उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह, उ0नि0 दिनेश सिंह, उ0नि0 रज्जन राव, आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी कमलेश कुमार, आरक्षी धनन्जय कुमार, आरक्षी अमित यादव, आरक्षी अनुराग शुक्ला ,तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, मु0आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार शामिल रहे.

प्रतापगढ़: जिले के टेऊँगा बेकरी लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट की नकदी, बाइक और दो असलहे बरामद हुये हैं. लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

बता दें, स्टेशन रोड सीताराम गली के रहने वाले विनोद लखमानी ने टेऊँगा में बेकरी डाल रखी है. 10 मार्च को दिनदहाड़े बेकरी में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने असलहों के बल पर पचास हजार कैश लूट ले गये थे. विनोद की तहरीर पर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने बेकरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को चिन्हित करना शुरू कर दिया. दूसरे ही दिन पुलिस को सफलता मिल भी गई और एटीएल के पास बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें अर्सलान खान पुत्र सुबराती खान, पूर्वी सहोदर थाना कोतवाली नगर, अबू सलीम पुत्र जाबिद अली, छता का पुरवा और आदेश सिंह पुत्र नवनीत सिंह, अजीत नगर पड़ाव थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ को पकड़ा गया.

सीओ अभय पांडेय ने बताया कि पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बेकरी की घटना को कुबूल किया है. उनके पास से लूट के पांच हजार रुपये के अलावा रेकी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है. सीओ ने बताया कि घटना में शामिल राजू उर्फ राशिद पुत्र गुड्डू उर्फ जाकिर, भुलियापुर आशिफ पुत्र मो0 आसिम अहियापुर थाना कन्धई, आदिल उर्फ अजुर्वेद पुुत्र गुशहसन पूरे पुतई देवकली कोतवाली नगर की तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों में से अर्सलान खान ने बताया कि हम लोगों ने असलहा दिखाकर बेकरी से पचास हजार की लूट की थी.

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय, स्वॉट टीम उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह, उ0नि0 दिनेश सिंह, उ0नि0 रज्जन राव, आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी कमलेश कुमार, आरक्षी धनन्जय कुमार, आरक्षी अमित यादव, आरक्षी अनुराग शुक्ला ,तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, मु0आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.