ETV Bharat / state

इस चैनल के ग्रैंड फिनाले डांस प्रोग्राम में दमखम दिखाएगा प्रतापगढ़ का संस्कार खत्री - प्रतापगढ़ न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh Kotwali) जिले के रहने वाले संस्कार खत्री (Pratapgarh sanskar khatri) एक टीवी के ग्रैंड फिनाले डांस प्रोग्राम (&TV channel Grand Finale dance program) में दमखम दिखाएगा. बता दें कि संस्कार इसके पहले भी कई डांस कंपटीशन में पुरस्कार प्राप्त कर चुका है.

etv bharat
संस्कार खत्री
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 1:22 PM IST

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली (pratapgarh kotwali) क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बाबागंज मोहल्ले में रहने वाले कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले विशाल खत्री का बेटा संस्कार खत्री (Pratapgarh sanskar khatri) एंड टीवी चैनल के ग्रैंड फिनाले डांस प्रोग्राम (&TV channel Grand Finale dance program) में दमखम दिखाएगा.

बता दें कि संस्कार इसके पहले भी कई डांस कम्पटीशन में पुरस्कार प्राप्त कर चुका है. बीते वर्ष ऑनलाइन आवेदन के दौरान चैनल के प्रोग्राम में बेहतर डांस प्रदर्शन करने का एक वीडियो उसने अपलोड किया था. इसके बाद पूरे देश के कुल 50 बच्चों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. यह कार्यक्रम रुड़की में हुआ था. इस कार्यक्रम में सबसे बेहतर डांस संस्कार ने किया. इसके बाद उसे फाइनल प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट किया गया है.

संस्कार खत्री

जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में संस्कार को फिर से डांस कम्पटीशन के लिए चैनल की ओर से बुलाया जाएगा. वहीं, संस्कार की इस सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है. संस्कार के पिता विशाल खत्री, उसकी माता खुशबू खत्री, छोटा भाई कपिश इस सफलता से गदगद हैं, जबकि संस्कार को डांस के लिए नियमित रूप से तैयार करने में विराज, प्रताप, सम्राट व श्रेय सहित शिक्षकों की अहम भूमिका मानी जा रही है. फिलहाल अभी चैनल की ओर से अगले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए संस्कार के परिजनों को कोई तारीख नहीं बताई गई है.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर को राज्य सभा में श्रद्धांजलि, सम्मान में कार्यवाही स्थगित

पहली सफलता पर चैनल की ओर से संस्कार को पुरस्कार भी मिला है. संस्कार नगर क्षेत्र के टेउंगा गांव स्थित संस्कार ग्लोबल पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 का छात्र भी है. प्रतापगढ़ में पहले भी कई प्रतिभागियों ने देश के नामी-गिरामी चैनलों में सफलता अर्जित की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली (pratapgarh kotwali) क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बाबागंज मोहल्ले में रहने वाले कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले विशाल खत्री का बेटा संस्कार खत्री (Pratapgarh sanskar khatri) एंड टीवी चैनल के ग्रैंड फिनाले डांस प्रोग्राम (&TV channel Grand Finale dance program) में दमखम दिखाएगा.

बता दें कि संस्कार इसके पहले भी कई डांस कम्पटीशन में पुरस्कार प्राप्त कर चुका है. बीते वर्ष ऑनलाइन आवेदन के दौरान चैनल के प्रोग्राम में बेहतर डांस प्रदर्शन करने का एक वीडियो उसने अपलोड किया था. इसके बाद पूरे देश के कुल 50 बच्चों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. यह कार्यक्रम रुड़की में हुआ था. इस कार्यक्रम में सबसे बेहतर डांस संस्कार ने किया. इसके बाद उसे फाइनल प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट किया गया है.

संस्कार खत्री

जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में संस्कार को फिर से डांस कम्पटीशन के लिए चैनल की ओर से बुलाया जाएगा. वहीं, संस्कार की इस सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है. संस्कार के पिता विशाल खत्री, उसकी माता खुशबू खत्री, छोटा भाई कपिश इस सफलता से गदगद हैं, जबकि संस्कार को डांस के लिए नियमित रूप से तैयार करने में विराज, प्रताप, सम्राट व श्रेय सहित शिक्षकों की अहम भूमिका मानी जा रही है. फिलहाल अभी चैनल की ओर से अगले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए संस्कार के परिजनों को कोई तारीख नहीं बताई गई है.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर को राज्य सभा में श्रद्धांजलि, सम्मान में कार्यवाही स्थगित

पहली सफलता पर चैनल की ओर से संस्कार को पुरस्कार भी मिला है. संस्कार नगर क्षेत्र के टेउंगा गांव स्थित संस्कार ग्लोबल पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 का छात्र भी है. प्रतापगढ़ में पहले भी कई प्रतिभागियों ने देश के नामी-गिरामी चैनलों में सफलता अर्जित की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.