ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ डीएपी खाद घोटाला: करोड़ों के घोटाले के बाद फरार हुआ पीसीएफ गोदाम प्रभारी, FIR दर्ज - सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी अरविंद प्रकाश

पीसीएफ के जिला प्रबंधक धनंजय तिवारी ने करोड़ों के घोटालेबाज पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कोतवाली में गबन, धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. प्रतापगढ़ के सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी अरविंद प्रकाश ने बताया कि गोदाम प्रभारी संतोष कुमार को त्वरित प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

घोटाले के बाद फरार हुआ पीसीएफ गोदाम प्रभारी
घोटाले के बाद फरार हुआ पीसीएफ गोदाम प्रभारी
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 2:00 PM IST

प्रतापगढ़: पीसीएफ के जिला प्रबंधक धनंजय तिवारी ने करोड़ों के घोटालेबाज पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कोतवाली में गबन, धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. प्रतापगढ़ के सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी अरविंद प्रकाश ने बताया कि गोदाम प्रभारी संतोष कुमार को त्वरित प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी संतोष कुमार के पास तीन पीसीएफ गोदाम का चार्ज था.

इस बीच अफसरों ने तीनों गोदाम को सील कर दिया है. पीसीएफ गोदाम में करोड़ों के डीएपी घोटाले की जांच के लिए शासन से तीन अफसरों की टीम भी गठित कर दी गई है. इधर, करोड़ों के खाद घोटाले के मामले के प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया है तो वहीं इस घोटाले को अंजाम देने वाला पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष कुमार फरार बताया जा रहा है.

प्रतापगढ़ के अरविंद प्रकाश सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी

इसे भी पढ़ें - UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी संतोष कुमार ने करीब 1055 मैट्रिक टन डीएपी बेचकर कर फरार हो निकला है. करोड़ों के इस खाद घोटाले के बाद अफसरों में हडकंप मचा गया है. किसानों के लिए गोदाम में रखी करोड़ों की सरकारी डीएपी को पीसीएफ गोदाम प्रभारी ने पहले तो बाजार में बेच दिया और फिर फोन ऑफ कर फरार हो निकला. दरअसल, जिले में डीएपी की किल्लत होने पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने जब पीसीएफ गोदाम की जांच कराई तो घोटालेबाज गोदाम प्रभारी संतोष की पोल खुली. जिसके बाद से ही वह फोन बंद कर फरार है.

इसे भी पढ़ें - सपा-बसपा को बड़ा झटका, कई एमएलसी सहित बड़े दिग्गज BJP में शामिल

जिलाधिकारी के निर्देश पर घोटालेबाज प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं, इस घोटाले की जांच के लिए शासन ने तीन अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी है. बताते चलें कि पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष ने 78 समितियों को डीडी नंबर भेज दिया था.

लेकिन डीएपी को समिति में न भेज कर बाजार में बेच दिया. जब समिति के सचिवों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तो मामले की जांच कराई गई. जिसके बाद उक्त घोटाले का पर्दाफाश हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: पीसीएफ के जिला प्रबंधक धनंजय तिवारी ने करोड़ों के घोटालेबाज पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कोतवाली में गबन, धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. प्रतापगढ़ के सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी अरविंद प्रकाश ने बताया कि गोदाम प्रभारी संतोष कुमार को त्वरित प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी संतोष कुमार के पास तीन पीसीएफ गोदाम का चार्ज था.

इस बीच अफसरों ने तीनों गोदाम को सील कर दिया है. पीसीएफ गोदाम में करोड़ों के डीएपी घोटाले की जांच के लिए शासन से तीन अफसरों की टीम भी गठित कर दी गई है. इधर, करोड़ों के खाद घोटाले के मामले के प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया है तो वहीं इस घोटाले को अंजाम देने वाला पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष कुमार फरार बताया जा रहा है.

प्रतापगढ़ के अरविंद प्रकाश सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी

इसे भी पढ़ें - UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी संतोष कुमार ने करीब 1055 मैट्रिक टन डीएपी बेचकर कर फरार हो निकला है. करोड़ों के इस खाद घोटाले के बाद अफसरों में हडकंप मचा गया है. किसानों के लिए गोदाम में रखी करोड़ों की सरकारी डीएपी को पीसीएफ गोदाम प्रभारी ने पहले तो बाजार में बेच दिया और फिर फोन ऑफ कर फरार हो निकला. दरअसल, जिले में डीएपी की किल्लत होने पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने जब पीसीएफ गोदाम की जांच कराई तो घोटालेबाज गोदाम प्रभारी संतोष की पोल खुली. जिसके बाद से ही वह फोन बंद कर फरार है.

इसे भी पढ़ें - सपा-बसपा को बड़ा झटका, कई एमएलसी सहित बड़े दिग्गज BJP में शामिल

जिलाधिकारी के निर्देश पर घोटालेबाज प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं, इस घोटाले की जांच के लिए शासन ने तीन अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी है. बताते चलें कि पीसीएफ गोदाम प्रभारी संतोष ने 78 समितियों को डीडी नंबर भेज दिया था.

लेकिन डीएपी को समिति में न भेज कर बाजार में बेच दिया. जब समिति के सचिवों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तो मामले की जांच कराई गई. जिसके बाद उक्त घोटाले का पर्दाफाश हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 17, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.