प्रतापगढ़: जिले के विकास भवन में मीटिंग के दौरान एक अधिकारी की समकक्ष महिला अधिकारी द्वारा पिटाई का मामला गरमा गया है. मामले में डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने महिला अधिकारी से अश्लील हरकत करने वाले अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखा है. निलंबन के साथ ही विभागीय कार्रवाई की मांग की है. सांगीपुर बीडीओ की शुक्रवार को मीटिंग में सदर की महिला बीडीओ ने चप्पलों से पिटाई की थी. महिला बीडीओ ने यह आरोप लगाया था कि सांगीपुर बीडीओ उसके साथ आपत्तिजनक हरकत करते हैं और अश्लील मैसेज भी करते हैं.
विकास भवन में समीक्षा बैठक के दौरान चप्पलकांड होने से हड़कंप मचा हुआ है. बीती शाम को महिला बीडीओ सदर ने सांगीपुर बीडीओ राज नारायण पांडे की समीक्षा बैठक के दौरान चप्पलों और थप्पड़ों से जमकर पिटाई की थी. इसके बाद विकास भवन सभागार में हड़कंप मच गया था. महिला बीडीओ द्वारा यह पिटाई विकास भवन के आला अफसरों के सामने की गई. बीडीओ सागीपुर राज नारायन पर महिला बीडीओ सदर पर अश्लील कमेन्ट करने का आरोप है. इसके चलते महिला बीडीओ ने सागीपुर बीडीओ की पिटाई की.
छह माह से अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
वहीं सागीपुर बीडीओ पर महिला बीडीओ सदर को छह माह से मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने का भी आरोप है. इसकी शिकायत बीडीओ सदर आकांक्षा सिंह ने सीडीओ और डीएम से की थी. डीएम ने महिला बीडीओ के आरोप की जांच के लिए तीन अफसरों की टीम गठित की थी. जांच टीम द्वारा सांगीपुर बीडीओ राज नारायण पांडे अश्लील मैसेज भेजने और महिला बीडीओ को परेशान करने के दोषी पाए गए हैं. इसके बावजूद सीडीओ ने मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया. वही कार्रवाई नहीं होने से मनबढ़ बीडीओ ने शुक्रवार शाम विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान महिला सदर बीडीओ पर अश्लील कमेंट कर दिए. इसके बाद भरी मीटिंग में महिला बीडीओ ने चप्पल और थप्पड़ से पीटना शुरू कर दिया. अफसरों के बीच-बचाव के चलते मामले को शांत कराया गया.
क्या बोले डीएम डॉ. रूपेश कुमार
डीएम डॉ. रूपेश कुमार का कहना है महिला सदर बीडीओ द्वारा 2 महीने पहले सांगीपुर बीडीओ द्वारा अश्लील मैसेज भेजने और परेशान करने की शिकायत की गई थी. महिला बीडीओ की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तीन अफसरों की जांच कमेटी टीम गठित की गई थी. कुछ दिन पहले जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें सांगीपुर बीडीओ को दोषी पाया गया है. दोषी बीडीओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखकर संस्तुति की गई है. वहीं बीडीओ के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी का कहना है शुक्रवार शाम को विकास भवन में दोनों बीडीओ के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद महिला बीडीओ द्वारा सांगीपुर बीडीओ राजनारायन की पिटाई की गई.